MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Many bookshops are being closed down as their sales are going down and the shop rents are increasing.
    Assumption   I : Reading habit of people is coming down.
    Assumption   II : The bookshops net profit is decreasing.
    कथन: बहुत-सी किताबों की दुकानें बंद होती जा रही हैं, क्योंकि उनकी बिक्री कम होती जा रही है और दुकानों का किराया बढ़ रहा है।
    पूर्वधारणा I: लोगों में पढ़ने की आदत कम हो रही है।
    पूर्वधारणा II: किताबों की दुकानों का शुद्ध लाभ कम हो रहा है।
     

    A) Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B) Only assumption II is cfca-rect. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C) Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं।

    D) Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner