MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Food shortage is going to be a serious issue because of production shortage due to climate change and population increase all over the world.
    Assumption I: Food prices are likely to increase.
    Assumption II: Climate change is a serious issue.
    कथन: पूरे विश्व में मौसम में परिवर्तन से उत्पादन में कमी और जनसंख्या में वृद्धि के कारण खाद्यान्न की कमी एक गंभीर मुद्दा बनने वाली है।
    पूर्वधारणा I: खाद्यान्न की कीमतों में बढ़ोत्तरी संभव है। पूर्वधारणा II: मौसम में परिवर्तन एक गंभीर मुद्दा है।
     

    A) Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B) Only assumption II is correct. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C) Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं।

    D) Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner