MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    .
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Should school education be subsidized for everyone?
    Argument I: Yes, it will help a large number of people since a major fraction of our population is middle class or below.
    Argument  II : No, it is a huge burden for cash-strapped exchequer.
    कथन: क्या विद्यालय में शिक्षा के लिए सबको आर्थिक सहायता देनी चाहिए?
    तर्क I: इससे बड़ी संख्या में लोगों को सहायता मिलेगी, क्योंकि जनसंख्या का बड़ा हिस्सा मध्यम और निचले वर्ग से आता है।
    तर्क II: नहीं, इससे नकद से निर्बद्ध राजकोष पर बड़ा बोझ पड़ेगा।
     

    A) Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B) Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C) Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D) Neither argument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner