MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    Statement: It is desirable to put the child in school at the age of 5 or so.
    Assumption I: At that age child reaches appropriate level of development and is ready to learn.
    Assumption II: The schools do not admit children after six years of age.
    कथन: बच्चे की उम्र 5 वर्ष के लगभग होने पर उसको विद्यालय में प्रवेश करा देना चाहिए।
    पूर्वधारणा I: इस उम्र के होने पर बच्चे का उचित विकास होता है और वे सीखने को तैयार होते हैं।
    पूर्वधारणा II: विद्यालय 6 वर्ष से बड़े बच्चों को दाखिला नहीं देते।

    A) Only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।

    B) Only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

    C) Either I or It is implicit. / I अथवा II में से एक ही अन्तर्निहित है।

    D) Neither I nor II is implicit. / न तो I और न ही II अन्तर्निहित है।

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner