MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

  • question_answer
    You have formed a selecting committee for hiring office assistants. To ensure uniform office assis-tants. To ensure uniform and fair evoluation, you instruct the committee members to give marks out of 10 to each candidate. Some committee mem-bers refuse to do so and say that they will only give "Yes" and "No" to each candidate. What will you do? आपने कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए एक चयन समिति का गठन किया है। मूल्यांकन में समरूपता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, आपने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक उम्मीदवार को 10 में से अंक दिये जाएँ । समिति के कुछ सदस्य ऐसा करने से मना करते हैं और वे कहते हैं कि प्रत्येक उम्मीदवार को केवल 'हाँ’ या 'नहीं’ में मूल्यांकन करेंगे। तब आप क्या करेंगे?

    A) You accept because you do not want to antagonize the committee members. / आप इसे स्वीकार कर लेंगे, क्योंकि आप समिति के सदस्यों को नाराज नहीं करना चाहते।

    B) You explain the process to the committee members and insist that they follow the procedure to ensure uniform and fair evaluation. / आप समिति के सदस्यों को प्रक्रिया समझाएँगे और जोर देकर कहेंगे कि मूल्यांकन में निष्पक्षता एवं समरूपता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें।

    C) You ask everybody to give only "Yes" or "No" and choose candidates by consensus. / आप सबको 'हाँ’ या ‘नहीं’में मूल्यांकन करने और सर्वसम्मति से उम्मीदवारों का चयन करने को कहेंगे।

    D) You change the constitution of the committee so that you have members who listen to you. / आप समिति के गठन में बदलाव लायेंगे और उन्हीं सदस्यों को रखेंगे, जो आपकी बात माने।

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner