MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
               
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: To cultivate interest in reading, the school has made it compulsory this year for each student to read two books per week and submit a weekly report on the books that they read.
    Assumption I: Interest in reading can be created by force.
    Assumption II: School has succeeded in creating reading habits among children.
    कथनः पढ़ने में रुचि को विकसित करने के लिए, इस वर्ष विद्यालय ने प्रत्येक छात्र को हर सप्ताह दो पुस्तकें पढ़ने तथा उन पुस्तकों का साप्ताहिक विवरण देने को अनिवार्य कर दिया हैं
    पूर्वधारणा I: पढ़ने में रुचि का जबरदस्ती सृजन किया जा सकता है।
    पूर्वधारणा II: बच्चों में पढ़ने की आदत का सृजन करने में विद्यालय सफल हुआ है।

    A) Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C) Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D) Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner