MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: Applications of candidates who did not fulfill all the eligibility criteria and/or who did not submit applications before the last date were summarily rejected before conducting the test.
    Assumption I: Those who were called for the test have fulfilled all the eligibility criteria.
    Assumption II: Those who were not called for the test have submitted their application after the deadline.
    कथनः जो उम्मीद्वार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते और/अथवा जिन्होंने अन्तिम तिथि के पहले आवेदन-पत्रों को जमा नहीं किया, उनके आवेदन-पत्रों को परीक्षा आयोजित करने के पहले सरसरी तौर पर नामंजूर कर दिया गया।
    पूर्वधारणा I: जिनको परीक्षा के लिए बुलाया गया, उन सभी के द्वारा पात्रता मानदंडों को पूरा किया गया है।
    पूर्वधारणा II: जिनको परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया, उन्होंने आवेदन-पत्र समय सीमा के बाद जमा किये हैं।

    A) Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C) Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D) Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner