MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    Cancer cells are thought of as selfish because
    कैंसर कोशिकाओं को स्वार्थी रूप में सोचा जा सकता है, क्योंकि-
     

    A) They reproduce faster than is good for the health of the whole body. / वे सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती हैं।

    B) Natural selection favours it. / प्राकृतिक चयन इनके पक्ष में होता हैं।

    C) Cancer is a disease. / कैंसर एक बीमारी हैं

    D) Cancer is an exceDtion. / कैंसर एक अपवाद है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner