MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Sita is a twelve year old girl. For many years, she has been asking her parents for a pet dog. Her parents told her that a dog would not be happy in an apartment, but they have given her permission to have a bird. Sita has not yet decided what kind of bird she would like to have. The statement that best supports this paragraph is सीता बारह साल की लड़की है। कई सालों से वह अपने माता-पिता को एक पालतू कुत्ता रखने के लिए कह रही थी। उसके माता-पिता ने कहा, कुत्ता अपार्टमेंट में खुश नहीं रह पाएगा, लेकिन उन्होंने उसको एक पक्षी रखने की अनुमति दे दी। सीता अभी तक निर्णय नहीं कर पाई है कि वह किस प्रकार का पक्षी रखेगी। इस अनुच्छेद का सबसे अधिक समर्थन करने वाला कथन है

    A) Sita's parents like birds more than dogs. / सीता के माता-पिता को कुत्तों से ज्यादा पक्षी अच्छे लगते हैं।

    B) Sita does not like birds. / सीता को पक्षी पसंद नहीं है।

    C) Sita stays with her parents in the same apartment. / सीता, माता-पिता के साथ ही एक ही अपार्टमेंट में रहती है।

    D) Sita's parents do not like to keep pets in the apartment. / सीता के माता-पिता को पालतू जानवरों को अपार्टमेंट में रखना पसंद नहीं है।

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner