MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    The aboriginal inhabitants of the Andaman is- lands, namely, Jarawas and Onge, satisfy all their needs with the help of local resources because
    अंडमान द्वीपों के आदिवासी अर्थात् जरावा और ओंगे, अपनी सब आवश्यकताओं को स्थानीय संसाधनों की सहायता से पूरा करते हैं, क्योंकि-

    A) they exercise considerable ingenuity. / वे यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।

    B) they are technologically poorly equipped. / वे तकनीकी रूप से अल्प साधनयुक्त हैं।

    C) they do not understand the languages of each other. / वह एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते।

    D) all of the above / उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner