MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: The Speaker stressed the need to change the present examination system to a new system, which would measure the real caliber of the students.
    Assumption I: Examinations should be abolished.
    Assumption II: There is need to revamp the examination system.
    कथनः वक्ता ने वर्तमान परीक्षा प्रणाली को एक ऐसी नई प्रणाली में बदलने पर जोर दिया, जिससे कि छात्रों की वास्तविक मानसिक क्षमता मापी जा सके।
    पूर्वधारणा I: परीक्षाएँ हटा देनी चाहिए।
    पूर्वधारणा II: परीक्षा प्रणाली में पुनर्निर्माण की आवष्यकता है।

    A) Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C) Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D) Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner