MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

  • question_answer
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: All women's organizations have welcomed the new sexual harassment law.
    Assumption I: Sexual harassment crimes were very few in the past.
    Assumption II: There is a new awareness about sexual harassment in the society.
    सभी महिला संगठनों ने, नये यौन उत्पीड़न कानून का स्वागत किया है।
    पूर्वधारणा I: अतीत में यौन उत्पीड़न के अपराध बहुत कम होते थे।
    पूर्वधारणा II: समााज में यौन उत्पीड़न के बारे में एक नई जागरूकता आयी है।
     

    A) Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C) Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D) Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner