MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2017 Shift-II

  • question_answer
               
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: Parliamentary democracy works in many countries.
    Assumption I: It represents the overall opinion of the public.
    Assumption II: It always fulfills people's aspirations.
    कथनः बहुत से देशों में संसदीय लोकतंत्र काम करता है।
    पूर्वधारणा I: यह जनता की समग्र राय का प्रतिनिधित्व करता है।
    पूर्वधारणा II: यह हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को परिपूर्ण करता है।

    A) Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B) Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C) Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D) Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner