MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2017 Shift-II

  • question_answer
               
    Direction: In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are strong in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे पूर्वधारणाएँ I और II दिये गये हैं। आपको दिये गये पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में प्रभावशी ली है/हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement: For most of the appointments, initial one or two years are treated as probation and the service is confirmed only after the probation period.
    Assumption I: The employer does not know much about the recruitee.
    Assumption II: The employer wants to extract more work during the probation.
    कथनः लगभग सभी नियुक्तियों में पहले के एक अथवा दो वर्ष परिवीक्षा के होते हैं और नौकरी का स्थायीकरण परिवीक्षा की अवधि के बाद होता है।
    पूर्वधारणा I: नियोक्ता को कर्मचारी के बारे में ज्यादा पता नहीं होता।
    पूर्वधारणा II: नियोक्ता परिवीक्षा अवधि के दौरान अधिक काम करवाना चाहता है।

    A) Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B) Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C) Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II प्रभावशाली है

    D) Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणाएँ I और न ही II प्रभावशाली है

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner