MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2017 Shift-II

  • question_answer
    निर्देश: - दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए-
    गद्यांश-1
    किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक उपलब्धियों के सहारे किए गए औद्योगिकीकरण पर निर्भर है। यही किसी भी उन्नत देश की कसौटी मानी जाती है। जहाँ पर पूर्ण रूप से औद्योगिकीकरण नहीं हुआ है, वहाँ उसी अनुपात में गरीबी और पिछड़ापन रहता है। विज्ञान ने मानव को पूरी तरह बदल दिया है, उसे भौतिक स्तर पर समुन्न्त बनाया है, परन्तु एक सत्य यह भी है कि हमें नाना प्रकार की भौतिक सुविधाएँ देकर उसने हमारी कोमल मानवीय संवेनाओं को नष्ट कर दिया है। अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या हम ईमानदारी से अपने को मानव कह पाएँगे।
    किसी भी देश को किसके बल पर उन्नत कहा जा सकता है?
     

    A) समाजीकरण

    B) औद्योगिकीकरण

    C) राजनीतिकरण

    D) भूमंडलीयकरण

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner