MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary Solved Papers 2012 Shift-I

  • question_answer
    Which of the following powers is not provided to specified Special Court under Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act? निम्न शक्तियों में कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?

    A) Forfeiture of property of a convict of an offence / किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण

    B) To authorise a person for extra investigation other than police / पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना

    C) To remove a person from the area on whom there is a doubt of committing a crime / ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है

    D) Take measurement and photograph of a person on whom there is a doubt of committing a crime / ऐसे व्यक्ति का माप और फोटाग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner