Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank जैव विकास

  • question_answer
      पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के समय क्या अनुपस्थित था?    (UPPCS 2008)

    A) ऑक्सीजन

    B) नाइट्रोजन

    C) हाइड्रोजन

    D) अमोनिया

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - ऑक्सीजन
    व्याख्या - मिल्की वे नामक आकाशगंगा के सौर-मंडल में पृथ्वी की रचना 4.5 बिलियन वर्ष (450 करोड़) पूर्व माना जाता है। आर्कियन युग के प्रारम्भ तक, पृथ्वी धीरे-धीरे ठंडी हुर्इ। प्रारंभिक अवस्था में पृथ्वी पर वायुमंडल नहीं था। आर्कियन के वातावरण, ‘जिसमें ऑक्सीजन तथा ओजोन परत मौजूद नहीं थी’’ कारण वर्तमान जीव-जंतुओं में से अधिकांश का अस्तित्व संभव नहीं था। जल, वाष्प, मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा अमोनिया आदि धरातल को ढकने वाले गलित पदाथोर्ं से निर्मुक्त हुर्इ। सूर्य से आनेवाली पराबैंगनी (अल्ट्रावॉयलेट) किरणों ने पानी को \[{{H}_{2}}\]तथा \[{{O}_{2}}\]  (हाइड्रोजन व ऑक्सीजन) में विखंडित कर दिया तथा हल्की \[{{H}_{2}}\] मुक्त हो गर्इ। ऑक्सीजन ने अमोनिया एवं मीथेन के साथ मिलकर पानी, कार्बन डार्इऑक्साइड तथा अन्य गैसों आदि की रचना की। पृथ्वी के चारों ओर ओजोन परत का गठन हुआ। जब यह ठंडा हुआ तो जल-वाष्प बरसात के रूप में बरसी और गहरे स्थान भर गए, जिससे महासागरों की रचना हुर्इ। पृथ्वी की उत्पत्ति के लगभग 50 करोड़ (500 मिलियन) वर्ष के बाद अर्थात् लगभग 400 करोड़ वर्ष पहले जीवन प्रकट हुआ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner