Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 2 PM

done MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 2 PM Total Questions - 70

  • question_answer1) काव्य तीन प्रकार के कहे गए हैं:

    A)
    ‘लय, ‘गुणीभूत व्यंग्य’ और '‘चित्र‘'।

    B)
    '‘ध्वनि’, '‘गुणीभूत लक्ष्यार्थ'’ और '‘चित्र‘'।

    C)
    '‘ध्वनि’, ‘'गुणीभूत व्यंग्य'’ और '‘चित्र‘'।

    D)
    ‘ध्वनि’, ‘व्यंग्य’ और ‘विचित्रता’।

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) ‘'अक्षरा'’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?

    A)
    ग्वालियर

    B)
    आगरा

    C)
    भोपाल

    D)
    कालपी

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) '‘बॉयकाट’' पारिभाषिक शब्द किस व्यक्ति के नाम से बना है?

    A)
    कैप्टन बॉयकाट

    B)
    डॉक्टर बॉयकाट

    C)
    शहीद बॉयकाट

    D)
    मेजर बॉयकाट

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) Approval शब्द से बना हिंदी परिभाषिक शब्द है:

    A)
    अनुमोदित

    B)
    अनुमोदन

    C)
    अभिनंदन

    D)
    मुदित

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) अन्योक्ति अलंकार का उदाहरण है:

    A)
    अम्बर पनघट में डुबो रही ताराघाट उषा नागरी।

    B)
    बिनु पग चले सुनै बिनु काना।

    C)
    बसै बुराई जासु तन, ताही को सन्मान।
    भलो भलो कहि छोड़िए, खोटे ग्रह जप दान।।
     

    D)
    नहिं पराग नहिं मधुर मधु नहिं विकास इहि काल।
    अली कली ही सौं बिध्यौं आगे कौन हवाल।।

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 'अपेक्षा' का विलोम शब्द बताइए।

    A)
    उपेक्षा

    B)
    उम्मीद

    C)
    आशा

    D)
    अप्रमेय

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) 
    '‘कनक कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय।
    या खाए बौराय जग, वा पाए बौराय’'
    उपरोक्त कथन में कौन-सा अलंकार है?
     

    A)
    यमक

    B)
    अतिश्योक्ति

    C)
    संदेह

    D)
    श्लेष

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 'अमेरिका और उत्तरी कोरिया में परस्पर प्रतिस्पर्द्धा और द्वेष की आग भड़क रही हैं, देखें ……….. हैं? उपरोक्त वाक्य में सही मुहावरे का प्रयोग करें ।

    A)
    भालू किस करवट बैठता

    B)
    हाथी किस करवट बैठता

    C)
    चिड़िया किस करवट बैठती

    D)
    ऊँट किस करवट बैठता

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) इनमें से हास्य रस का उदाहरण कौन सा है:

    A)
    सदा रहित पावस ऋतु हम पै जब ते स्याम सिधारे।

    B)
    वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो।
    सामने पहाड़ हो कि सिंह की दहाड़ हो।
    तुम कभी रूको नहीं, तुम कभी झुको नहीं।।

    C)
    तंबूरा ले मंच पर बैठे प्रेमप्रताप,
    साज मिले पंद्रह मिनट, घंटा भर आलाप।
    घंटा भर आलाप, राग में मारा गोता,
    धीरे-धीरे खिसक चुके थे सारे श्रोता।।

    D)
    सोक बिकल सब रोवहिं रानी।
    रूपु सीलु बलु तेजु बखानी।
    करहिं विलाप अनेक प्रकारा।
    परिहिं भूमि तल बारहिं बारा।।

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) रस के अवयव हैं:

    A)
    स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव, संचारी भाव

    B)
    स्थायी भाव, विभाव, अनुभाग, संचारी भाव

    C)
    स्थायी भाव, विभाग, अनुभाव, संचारी भाव

    D)
    अस्थायी भाव, विभाव, अनुभाव, संचारी भाव

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) आलंबन विभाव:

    A)
    जिसका सहारा या आलंबन न पाकर स्थायी भाव जागृत होता है, उसे आलंबन विभाव कहते हैं।

    B)
    जिसका सहारा या आलंबन पाकर स्थायी भाव सुप्त होता है, उसे आलंबन विभाव कहते हैं।

    C)
    जिसका सहारा या आलंबन पाकर स्थायी भाव जागृत होता है, उसे उद्दीपन विभाव कहते हैं।

    D)
    जिसका सहारा या आलंबन पाकर स्थायी भाव जागृत होता है, उसे आलंबन विभाव कहते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) इंद्र का हाथी:

    A)
    अखरावट

    B)
    नभचारी

    C)
    इरावत

    D)
    ऐरावत

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) रस का नाम बताए: "‘‘मन रे तन कागद का पुतला। लागै बूंद बिनसि जाय छिन में, गरब करै क्या इतना।’’"

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    शांत रस

    C)
    अद्भुत रस

    D)
    भयानक रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) समास के भेद हैं:

    A)
    तत्पुरुष समास, संबंध बोधक समास, द्विअर्थी समास

    B)
    कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरूष समास

    C)
    कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरूष समास

    D)
    संबंध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुब्रीहि समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) बहु और बहू का अर्थ है:

    A)
    पुत्रवधू और अत्यधिक

    B)
    बेटा और बहू

    C)
    कम और अधिक

    D)
    अत्यधिक और पुत्रवधू

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) संक्षेपण में ............... का प्रवाह एक आवश्यक गुण है।

    A)
    काव्य और गद्य

    B)
    विचार और शब्दों

    C)
    विचार और आचार

    D)
    भाव और भाषा

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) संक्षेपण के गुण हैं:

    A)
    अपूर्णता, संक्षिप्तता, भाषा की तरलता

    B)
    अपूर्णता, संक्षिप्तता, भाषा की सरलता

    C)
    अपूर्णता, विस्तार, भाषा की सरलता

    D)
    पूर्णता, संक्षिप्तता, भाषा की सरलता

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) काव्य या कविता का शाब्दिक अर्थ है:

    A)
    काव्यात्मक रचना या कवि की कृति, जो छंदों की श्रृंखलाओं में विधिवत बांधी जाती है।

    B)
    काव्यात्मक रचना या कवि की कृति, जो कहानियों में विधिवत वर्णित की जाती है।

    C)
    काव्यात्मक रचना या लेखक की कृति, जो छंदों की श्रृंखलाओं में विधिवत बांधी जाती है।

    D)
    गद्यात्मक रचना या लेखक की कृति, जो छंदों की श्रृंखलाओं में विधिवत बांधी जाती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) अवधी-अवधि का अर्थ है:

    A)
    अवधी भाषा - समय सीमा

    B)
    अवध में रहने वाला और जिसका वध न हो।

    C)
    अवध में रहने वाला और उल्टा

    D)
    अवध में रहने वाला और समय सीमा

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) '‘कल्गीतुर्रा'’ किस क्षेत्र का लोकप्रिय गीत है?

    A)
    रांची-मालवा, बुंदेलखंड और निमाड़ क्षेत्रों में लोकप्रिय है।

    B)
    मंडला, मराठा, बुंदेलखंड और निमाड़ क्षेत्रों में लोकप्रिय है।

    C)
    मंडला, मालवा, झारखंड और निमाड़ क्षेत्रों में लोकप्रिय है।

    D)
    मंडला, मालवा, बुंदेलखण्ड और निमाड क्षेत्रों में लोकप्रिय है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) '‘अहा जिंदगी’' क्या है?

    A)
    सीरियल का नाम

    B)
    फिल्म का नाम।

    C)
    समाचार पत्र का नाम।

    D)
    पत्रिका का नाम।

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 'ई'’ प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    पहाड़ी

    B)
    पहादि

    C)
    पहद

    D)
    पाहाड

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) ‘'राधा नाचती-गाती है।'’ का मिश्र वाक्य है:

    A)
    गाना गाती हुई राधा नाचती है।

    B)
    नाचती हुई राधा गाना गाती है।

    C)
    राधा नाचकर गाती है।

    D)
    जो नाचती : गाती है, वह राधा है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) 
    ‘'नित नव लीला ललित ठानि गोलोक अजिर में।
    रमत राधिका संग रास रस रंग रूचिर में।।’'
    इसमें प्रयुक्त छंद का नाम बताएँ।
     

    A)
    गीतिका छंद

    B)
    बरवै छंद।

    C)
    हरिगीतिका छंद।         

    D)
    रोला छंद।

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘एक गाय'’, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें।

    A)
    एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियाँ मैदान में चर रहे हैं।

    B)
    एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

    C)
    एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।

    D)
    एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) '‘आयकर'’ पारिभाषिक शब्द का अर्थ है: -

    A)
    सरकार से संबंधित किसी संस्था द्वारा वसूल की जाने वाली राशि ‘'आयकर'’ कहलाएगी।

    B)
    सरकार ने संबंधित किसी व्यक्ति द्वारा वसूल की जाने वाली राशि '‘आयकर'’ कहलाएगी।

    C)
    सरकार से भिन्न किसी संस्था द्वारा वसूल की जाने वाली राशि '‘आयकर’' कहलाएगी।

    D)
    किसी व्यक्ति अथवा संस्था की '‘आय'’ पर सरकार के राजस्व विभाग द्वारा वसूल किए जाने वाले ‘'कर'’ के लिए ‘'आयकर'’ शब्द प्रयोग किया जाता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) '‘सब धान बाईस पसेरी’ इस मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    अधिकता से सुविधा होती है

    B)
    अच्छा-बुरा सबको एक समझना

    C)
    बहुत सस्ती होना

    D)
    बहुत महंगी होना

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) 
    '‘मेरी गाय बेहद सीधी है और बहुत सारा दूध भी देती है, इसे ही कहते हैं ______होना।’'
    उपरोक्त वाक्य में सही मुहावरे का प्रयोग करें।
     

    A)
    आंख के अंधे, नाम नयनसुख

    B)
    अपनी ढपली अपना राग 

    C)
    आम के आम गुठलियों के दाम

    D)
    अंधेर नगरी चौपट राजा

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 'सतसई' का सामासिक विग्रह है:

    A)
    सात सुई है जो            

    B)
    सात सौ का समाहार

    C)
    बिहारी के दोहे            

    D)
    सत्य नाम है जो

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) ‘'उल्लू सीधा करना’' का अर्थ है:

    A)
    खुशामद करना

    B)
    उल्लू पालना

    C)
    धूर्तता करना

    D)
    अपना काम निकालना

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) ‘'अठन्नी’' में कौनसा समास है?

    A)
    तत्पुरुष समास

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    द्वंद्व समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) '‘दुम और द्रुम'’ का अर्थ है:

    A)
    पूँछ और झाड़ी

    B)
    पूँछ और पेड़

    C)
    पूंछ और लता            

    D)
    पूंछ और पहाड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) '‘अकुल और आकुल’' का अर्थ है:

    A)
    कुल वान और भीतर

    B)
    कुल हीन और व्याकुल

    C)
    अनुकूल और व्याकुल

    D)
    अनुकूल और कुल में आया हुआ

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) '‘अल'’ उपसर्ग से बना शब्द है:

    A)
    अलबत्ता

    B)
    अलंकार

    C)
    आरोहण

    D)
    अलंकृत

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) '‘मै गाने की कसरत कर रहा हूँ।'’ इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें।

    A)
    मै गाना कर रहा हूँ।

    B)
    मै गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।

    C)
    मै गाने की दौर कर रहा हूँ।

    D)
    मैं कसरत कर रहा हूँ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) '‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना'’ का सरल वाक्य है।

    A)
    सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।

    B)
    सूरज ने पढाई की तब वह अधिकारी बना।

    C)
    सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।

    D)
    सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) '‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।'’ इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें।

    A)
    श्रीकृष्ण का एक नाम हैं।

    B)
    श्री कर्ण के अनेकों नाम है।

    C)
    श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।

    D)
    श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) ‘'आचार’' का विलोम शब्द है:

    A)
    अनचार

    B)
    अनाचार

    C)
    संहिता

    D)
    विचार

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) ‘'बादल घिरते ही मोर नाचने लगा'’ का संयुक्त वाक्य है:

    A)
    बादल घिरे और मोर नाचने लगा।

    B)
    घिरे बादल, मोर नाचने लगा।

    C)
    जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।

    D)
    मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) ‘'जो लड़के अच्छे होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।'’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।

    A)
    जो लड़के होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।

    B)
    परिश्रमी होते हैं जो लड़के अच्छे होते हैं।

    C)
    अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।

    D)
    अच्छे लड़के होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) '‘मीडिया विमर्श'’ का प्रकाशन कहाँ से होता है?

    A)
    भोपाल: मध्यप्रदेश

    B)
    भोपाल- उत्तरप्रदेश

    C)
    झाँसी : मध्यप्रदेश

    D)
    रायपुर : मध्यप्रदेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) '‘बरसाती बरता'’ नामक गायन आमतौर पर किस क्षेत्र और किस मौसम में गाया जाता है?

    A)
    मेवाड़ क्षेत्र में मानूसन के मौसम के दौरान '‘बरसाती बरता’' नामक गायन आमतौर पर गाया जाता है।

    B)
    मालवा क्षेत्र में सर्दी के मौसम के दौरान '‘बरसाती बरता’' नामक गायन आमतौर पर गाया जाता है।।

    C)
    मालवा क्षेत्र में मानसून के मौसम के दौरान '‘बरसाती बरता’' नामक गायन आमतौर पर गाया जाता है।

    D)
    मालवा क्षेत्र में गर्मी के मौसम के दौरान ‘'बरसाती बरता'’ नामक गायन आमतौर पर गाया जाता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) रस की परिभाषा है:

    A)
    काव्य को देखने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे रस कहते हैं।

    B)
    काव्य को पढ़ने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे रस कहते हैं।

    C)
    गद्य को पढ़ने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे रस कहते हैं।

    D)
    गद्य को देखने या लिखने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे रस कहते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) व्रत और वृत्त का अर्थ है:

    A)
    त्रिभुज और घेरा

    B)
    सुंदर और कुरूप

    C)
    गोला आर उपवास

    D)
    उपवास और घेरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    ‘‘"जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    प्रश्न- इस कविता का उपयुक्त शीर्षक दीजिये?

    A)
    मुस्काना

    B)
    काँटे

    C)
    जीने की कला

    D)
    त्यौहार

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    ‘‘"जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    प्रश्न- संकट त्यौहार कब बन जाता है?

    A)
    कष्टों से हँसते-हँसते लड़ने की कला सीख लेने पर संकट बन जाते हैं।

    B)
    कष्टों को झेलते-झेलते सहने की कला सीख लेने पर संकट भी त्यौहार बन जाते हैं।

    C)
    कष्टों को हँसते-हँसते सहने की कला सीख लेने पर संकट भी त्यौहार बन जाते हैं।

    D)
    कष्टों को हँसते-हँसते सहने की कला सीख लेने पर त्यौहार भी संकट बन जाते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    ‘‘"जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    इस कविता मे काँटें और फूल किसके प्रतीक हैं?

    A)
    काँटें संकटों के और फूल पीड़ा के प्रतीक है।

    B)
    काँटें संकटों के और फूल सीखों के प्रतीक हैं।

    C)
    काँटे उपहार के और फूल बलि के प्रतीक है।

    D)
    काँटे सुखों के और फूल संकटों के प्रतीक है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    ‘‘"जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    प्रश्न- जीने का अधिकार किसे हैं?

    A)
    मरने का अधिकार उसे है जो जीने से डरे।

    B)
    जीने का अधिकार उसे है जो कष्टों से न डरे।

    C)
    जीने का अधिकार उसे है जो मौत से डरे।

    D)
    जीने का अधिकार उसे है जो मौत से न डरे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें:
    "‘‘जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को।
    जो काँटों के पथ पर आया, फूलों का उपहार उसी को।
    हँस-हँसकर इक मस्ती लेकर, जिसने सीखा है बलि होना।
    अपनी पीड़ा पर मुस्काना, औरों के कष्टों पर रोना
    जिसने सहना सीख लिया है, संकट है त्यौहार उसी का।’’"
    प्रश्न- इस कविता से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?

    A)
    इस कविता से हमें हँसते-हँसते हर कष्ट को सहने की प्रेरणा मिलती है।

    B)
    इस कविता से हमें हँसते-हँसते जीने की प्रेरणा मिली है।

    C)
    इस कविता में हमें रोते-रोते कष्ट को सहने की प्रेरणा मिली है।

    D)
    इस कविता में हमें हर कष्ट को सहने की प्रेरणा मिलती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    महिलाओं की महती भूमिका के बारे में गाँधी जी ने कहा था: "‘‘स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर, मैं किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूँ। वह तो उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। मेरी राय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्त्री घर की स्वामिनी है। पुरूष रोटी कमाता है, वह उसे सबको बांटती और खिलाती है। घर का रखरखाव और बच्चों का पालन करती है। वह राष्ट्रमाता है, यदि वह रक्षा न करे तो सारी मानव जाति नष्ट हो जाए।”"
    प्रश्न- इस गद्यांश को पढ़कर इसके लिए शीर्षक बताइए?

    A)
    बच्चों का पेट पालती माता

    B)
    काकी

    C)
    गाँधी जी की दादी

    D)
    स्त्री

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    महिलाओं की महती भूमिका के बारे में गाँधी जी ने कहा था: "‘‘स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर, मैं किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूँ। वह तो उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। मेरी राय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्त्री घर की स्वामिनी है। पुरुष रोटी कमाता है, वह उसे सबको बांटती और खिलाती है। घर का रखरखाव और बच्चों का पालन करती है। वह राष्ट्रमाता है, यदि वह रक्षा न करे तो सारी मानव जाति नष्ट हो जाए।’’"
    प्रश्न- इस गद्यांश को पढ़कर बताइए कि गाँधी जी किस बात के लिए समझौता नहीं करना चाहते?

    A)
    गाँधीजी पुरूषों के अधिकारों के प्रश्न पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते।

    B)
    गाँधी जी स्त्रियों के असुविधा के प्रश्न पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते।

    C)
    गाँधी जी स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते।

    D)
    गाँधी जी बच्चों के अधिकारों के प्रश्न पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते।

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    महिलाओं की महती भूमिका के बारे में गाँधी जी ने कहा था: "‘‘स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर, मैं किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूँ। वह तो उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। मेरी राय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्त्री घर की स्वामिनी है। पुरुष रोटी कमाता है, वह उसे सबको बांटती और खिलाती है। घर का रखरखाव और बच्चों का पालन करती है। वह राष्ट्रमाता है, यदि वह रक्षा न करे तो सारी मानव जाति नष्ट हो जाए।’’"
    प्रश्न- इस गद्यांश को पढ़कर बताइए कि गाँधी जी ने स्त्री की तुलना किससे की है ?

    A)
    दुर्गामाता

    B)
    राष्ट्रमाता

    C)
    जनमाता

    D)
    भारतमाता

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    महिलाओं की महती भूमिका के बारे में गाँधी जी ने कहा था: ‘‘"स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर, मैं किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूँ। वह तो उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। मेरी राय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्त्री घर की स्वामिनी है। पुरुष रोटी कमाता है, वह उसे सबको बांटती और खिलाती है।। घर का रखरखाव और बच्चों का पालन करती है। वह राष्ट्रमाता है, यदि वह रक्षा न करे तो सारी मानव जाति नष्ट हो जाए।’’"
    प्रश्न- इस गद्यांश को पढ़कर बताइए कि गाँधी जी किसे असुविधा न होने के बारे में बात करते हैं?

    A)
    बच्चों

    B)
    शिक्षकों

    C)
    स्त्रियों

    D)
    पुरुषों

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) भाषा की परिभाषा है:

    A)
    भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों को आदान-प्रदान करता।

    B)
    भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।

    C)
    भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।

    D)
    भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) भाषा के तीन रूप होते हैं:

    A)
    दृश्य भाषा, लिखित भाषा, सांकेतिक भाषा।

    B)
    मौखिक भाषा, लिखित भाषा, मूक भाषा।

    C)
    मौखिक भाषा, लिखित भाषा, सांकेतिक भाषा।

    D)
    मौखिक भाषा, श्रव्य भाषा, सांकेतिक भाषा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) "‘‘तारा’"’ का अर्थ है:

    A)
    नक्षत्र, पुत्तली

    B)
    नक्षत्र, पुतली

    C)
    नक्षत्र, पतली

    D)
    नक्षत्र, पुत्तुल

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) "‘‘चिर और चीर"’’ का अर्थ है:

    A)
    लंबा समय और वस्त्र

    B)
    हमेशा के लिए और फाड़ना

    C)
    बहुत पुराना और फाड़ना

    D)
    बहुत गहरा और फाड़ना

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) "‘‘अमृत"’’ का पर्यायवाची:

    A)
    अमिय

    B)
    सलार

    C)
    रसाल

    D)
    अतुल

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) ‘‘"कहते हुए यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए। हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।’’" इसमे कौन सा छंद है?

    A)
    गीतिका

    B)
    उल्लाला

    C)
    हरिगीतिका

    D)
    रोला

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) ‘‘"अब्ज"’’ का अर्थ है:

    A)
    हानि और अपयश

    B)
    कमल और प्रतिबिंब

    C)
    कमल और चंद्रमा

    D)
    पेट का रोग और चंद्रमा

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) ‘‘"अनुपम"’’ का पर्यायवाची

    A)
    अचल

    B)
    अनल

    C)
    उल्लास

    D)
    अतुल

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें: सूर्यास्त के उपरांत खेल समाप्त हो गया।

    A)
    सूर्यास्त से पहले ही खेल खत्म हो गया।

    B)
    सूर्यास्त हुआ और खेल समाप्त हो गया।

    C)
    सूर्योदय हुआ और खेल समाप्त हुआ।

    D)
    सूर्योदय से पहले ही खेल का अंत हो गया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) पल्लवन और भावार्थ दोनों में ……. को स्पष्ट किया जाता है।

    A)
    लक्षणा

    B)
    व्यंजना

    C)
    मूलभाव

    D)
    अन्यभाव

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) _______ में मुख्य चरित्र की किसी एक प्रमुख विशेषता का चित्रण होने के कारण अधिक विविधता और विस्तार नहीं होता।

    A)
    मुक्तक काव्य

    B)
    खंड काव्य

    C)
    रेवा तट

    D)
    प्रबंध काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) इस लोक से संबंध रखने वाला :

    A)
    दैविक

    B)
    जैविक

    C)
    ऐहिक

    D)
    दैनिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) महाकाव्य:

    A)
    का नायक कोई मानव, राजा या धीरोदात्त गुण संपन्न वैश्य होना चाहिए।

    B)
    अखंड और उसका नायक कोई देवता, राजा या धीरोदात्त गुण संपन्न क्षत्रिय होना चाहिए।

    C)
    सर्गबद्ध और उसका नायक कोई पशु, नारी या धीरोदात्त क्षत्रिय होना चाहिए।

    D)
    सर्गबद्ध और उसका नायक कोई देवता, राजा या धीरोदात्त गुण संपन्न क्षत्रिय होना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) पल्लवन में विषय का ……. किया जाता है।

    A)
    अनुवाद

    B)
    संक्षिप्तीकरण

    C)
    विस्तार

    D)
    स्मरण

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) मातृभाषा कहलाती है:

    A)
    वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।

    B)
    वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।

    C)
    वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।

    D)
    वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) '‘‘भारतीय सेना ऋदेश की रक्षा करते हैं।'’’ उपरोक्त वाक्य में सही मुहावरे का प्रयोग करें।

    A)
    कभी घना, कभी चना ....... 

    B)
    दो धारी तलवार जैसे .......

    C)
    ऊँची दुकान, फीके पकवान की तरह

    D)
    अंगारों पर पैर रख कर

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    महिलाओं की महती भूमिका के बारे में गाँधी जी ने कहा था: ‘‘"स्त्रियों के अधिकारों के प्रश्न पर, मैं किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूँ। वह तो उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। मेरी राय में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्त्री घर की स्वामिनी है। पुरुष रोटी कमाता है, वह उसे सबको बांटती और खिलाती है। घर का रखरखाव और बच्चों का पालन करती है। वह राष्ट्रमाता है, यदि वह रक्षा न करे तो सारी मानव जाति नष्ट हो जाए।’’"
    प्रश्न- इस गद्यांश को पढ़कर बताइए कि घर की स्वामिनी कौन है?

    A)
    घर की स्वामिनी इस्त्री है

    B)
    घर की स्वामिनी स्त्री है।

    C)
    घर की स्वामिनी मानव जाति है

    D)
    घर की स्वामिनी पुरुष है।

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 2 PM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner