Solved papers for MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II

done MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2015 Shift-II Total Questions - 100

  • question_answer1) Yoga has become a very popular exercise today. But before one joins a yoga class, he/she needs to examine the kind of fitness routine that he/she expects. If one is looking for a high energy, fast-paced aerobic workout, a yoga class might not be the best choice. The statement that best supports this paragraph is योग एक बहुत ही लोकप्रिय व्यायाम बन गया है। लेकिन योग कक्षा में प्रवेश लेने के लिए पहले, व्यक्ति को अपेक्षित फिटनेस दिनचर्या की जाँच कर लेनी चाहिए। यदि उच्च ऊर्जा, तेजगति एरोबिक व्यायाम को चाह रहे हों, तो कक्षा सबसे अच्छा विकल्प नहीं है। इस अनुच्छेद का सबसे अधिक समर्थन करने वाला कथन हैं-

    A)
    Yoga is more popular than aerobic exercise. / योग एरोबिक व्यायाम की तुलना में अधिक लोकप्रिय है।

    B)
    Yoga is not a high energy workout. / योग एक उच्च ऊर्जा वाला व्यायाम नहीं है।

    C)
    Yoga is better than aerobic exercise. / योग एरोबिक व्यायाम से बेहतर है।

    D)
    Exercising voga gives high energy. / योग का व्यायाम उच्च ऊर्जा देता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) All pens are books. Some pens are pencils. Then, सब कलम पुस्तक हैं। कुल कलम पेंसिल हैं। तो-

    A)
    some books are pencils. / कुछ पुस्तक पेंसिल हैं।   

    B)
    some pencils are books. / कुछ पेंसिल पुस्तक हैं।

    C)
    all books are pencils. / सभी पुस्तकें पेंसिल हैं।     

    D)
    all pens are pencils / सब कलमें पेंसिल हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) Today's workforce has a new set of social values. For example, in the past, a Deputy Collector who was promoted as a Collector to a distant district would have accepted the promotion cum transfer. Today, he/she in that same situation might choose family happiness and may prefer to stay back a Deputy Collector. The statement that best supports this paragraph is आज के कर्मचारी वर्ग में सामाजिक मूल्यों का एक नया सेट है। उदाहरण के लिए, अतीत में, एक डिप्टी कलेक्टर ने, एक दूर के जिले में पदोनति मिलने पर इस पदोनति से जुड़े तबादले को स्वीकार कर लिया होता। उसी परिस्थिति में आज, वह परिवार की खुशी को पहले चुनकर, डिप्टी कलेक्टर के पद पर ही बने रहना पसंद कर सकता है इस अनुच्छेद का सबसे अधिक समर्थन करने वाला कथन हैं-

    A)
    facilities such as healthcare, education across the state are not uniform. / राज्यभर में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की सुविधाएँ एकसमान नहीं हैं।

    B)
    officers today are not loyal to the government. / अधिकारीगण आज सरकार के प्रति वफादार नहीं है।

    C)
    government does not care about the personal needs of officers. / सरकार, अधिकारियों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की परवाह नहीं करती।

    D)
    officers do not care about their promotion. / अधिकारीगण, पदोन्नति की परवाह नहीं करते।

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) A is the brother of B, B is the sister of C, C is the sister of D and D is the brother of A. B is junior to A and senior to C, D is junior to C. Then thé correct statement is A, B का भाई है, B बहन है C की, C बहन है D की और D, A का भाई है। B, A से कनिष्ठ और C से वरिष्ठ है। D, C से कनिष्ठ है। सही कथन है।

    A)
    A & D are boys, age of A>age of D / A और D लड़के हैं, A की आयु  > D की आयु

    B)
    A & C are boys, age of A > age of C / A और C लड़कें हैं, A की आयु > C की आयु

    C)
    B & C are girls, age of C > age of B / B और C लड़कियाँ हैं, C की आयु >B की आयु

    D)
    B & D are boys, age of B > age of D / B और D लड़कें हैं, B की आयु > D की आयु

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) Sita is a twelve year old girl. For many years, she has been asking her parents for a pet dog. Her parents told her that a dog would not be happy in an apartment, but they have given her permission to have a bird. Sita has not yet decided what kind of bird she would like to have. The statement that best supports this paragraph is सीता बारह साल की लड़की है। कई सालों से वह अपने माता-पिता को एक पालतू कुत्ता रखने के लिए कह रही थी। उसके माता-पिता ने कहा, कुत्ता अपार्टमेंट में खुश नहीं रह पाएगा, लेकिन उन्होंने उसको एक पक्षी रखने की अनुमति दे दी। सीता अभी तक निर्णय नहीं कर पाई है कि वह किस प्रकार का पक्षी रखेगी। इस अनुच्छेद का सबसे अधिक समर्थन करने वाला कथन है

    A)
    Sita's parents like birds more than dogs. / सीता के माता-पिता को कुत्तों से ज्यादा पक्षी अच्छे लगते हैं।

    B)
    Sita does not like birds. / सीता को पक्षी पसंद नहीं है।

    C)
    Sita stays with her parents in the same apartment. / सीता, माता-पिता के साथ ही एक ही अपार्टमेंट में रहती है।

    D)
    Sita's parents do not like to keep pets in the apartment. / सीता के माता-पिता को पालतू जानवरों को अपार्टमेंट में रखना पसंद नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) An honest king decided to give death penalty to his minister for some mistake. But he gave him two options: "If you tell correctly what 1 am thinking now, you will be hanged. But if your guess is wrong, you will be killed by throwing to crocodiles". The clever minister made a statement such that the king could not kill him. The statement made by the minister is एक ईमानदार राजा ने अपने मंत्री को कुछ गलती के लिए मृत्युदण्ड देने का निर्णय लिया। लेकिन उसने उसको दो विकल्प दिएः मैं अभी जो सोच रहा हूँ उसको यदि तुम सही बता देते हो तो तुमको फाँसी की सजा दी जाएगी। लेकिन यदि तुम्हारा अनुमान गलत निकला तो तुम मगरमच्छ के सामने फेंककर मारा जाएगा। चतुर मंत्री ने ऐसा बयान दिया कि राजा उसे मार नहीं सका। मंत्री द्वारा दिया गया बयान है

    A)
    You are going to kill me / आप मुझे मारने को जा रहे हैं।

    B)
    You are going to throw me to the crocodiles / आप मुझे मगरमच्छ के सामने फेंकने जा रहे हैं ।

    C)
    You are going to hang me. / आप मुझे फाँसी की सजा देने जा रहे हैं।

    D)
    You are not going to kill me / आप मुझे मारने को नहीं जा रहे हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) 
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: The Speaker stressed the need to change the present examination system to a new system, which would measure the real caliber of the students.
    Assumption I: Examinations should be abolished.
    Assumption II: There is need to revamp the examination system.
    कथनः वक्ता ने वर्तमान परीक्षा प्रणाली को एक ऐसी नई प्रणाली में बदलने पर जोर दिया, जिससे कि छात्रों की वास्तविक मानसिक क्षमता मापी जा सके।
    पूर्वधारणा I: परीक्षाएँ हटा देनी चाहिए।
    पूर्वधारणा II: परीक्षा प्रणाली में पुनर्निर्माण की आवष्यकता है।

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: Until the country achieves economic equality, democracy and freedom have no meaning.
    Assumption I: Democracy and economic equality go hand in hand.
    Assumption II: Democracy and freedom are independent of economic equality.
    कथनः जब तक कि देश आर्थिक समानता को उपलब्ध नहीं करता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।
    पूर्वधारणा I: लोकतंत्र और आर्थिक समानता एक साथ चलती हैं।
    पूर्वधारणा II: लोकतंत्र और स्वतंत्रता, आर्थिक समानता पर निर्भर नहीं है।

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) 
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: All women's organizations have welcomed the new sexual harassment law.
    Assumption I: Sexual harassment crimes were very few in the past.
    Assumption II: There is a new awareness about sexual harassment in the society.
    सभी महिला संगठनों ने, नये यौन उत्पीड़न कानून का स्वागत किया है।
    पूर्वधारणा I: अतीत में यौन उत्पीड़न के अपराध बहुत कम होते थे।
    पूर्वधारणा II: समााज में यौन उत्पीड़न के बारे में एक नई जागरूकता आयी है।
     

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer10)            
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: To cultivate interest in reading, the school has made it compulsory this year for each student to read two books per week and submit a weekly report on the books that they read.
    Assumption I: Interest in reading can be created by force.
    Assumption II: School has succeeded in creating reading habits among children.
    कथनः पढ़ने में रुचि को विकसित करने के लिए, इस वर्ष विद्यालय ने प्रत्येक छात्र को हर सप्ताह दो पुस्तकें पढ़ने तथा उन पुस्तकों का साप्ताहिक विवरण देने को अनिवार्य कर दिया हैं
    पूर्वधारणा I: पढ़ने में रुचि का जबरदस्ती सृजन किया जा सकता है।
    पूर्वधारणा II: बच्चों में पढ़ने की आदत का सृजन करने में विद्यालय सफल हुआ है।

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer11)            
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: The old order gave way to new.
    Assumption I: Change is the law of nature.
    Assumption II:™Discard the old ideas since they are old.
    कथनः पुरानी व्यवस्था ढह जाने पर नई व्यवस्था आती है।
    पूर्वधारणा I: परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं।
    पूर्वधारणा II: पुराने विचारों को त्यागों, क्योंकि वे पुराने हैं।

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumotion is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) 
    Directions: below, there is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the statement and given assumptions, and decide which of them is implicit in the given statement.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I व II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। दिये गये उत्तरों में से एक सही उत्तर चुनिएः
    Statement: Applications of candidates who did not fulfill all the eligibility criteria and/or who did not submit applications before the last date were summarily rejected before conducting the test.
    Assumption I: Those who were called for the test have fulfilled all the eligibility criteria.
    Assumption II: Those who were not called for the test have submitted their application after the deadline.
    कथनः जो उम्मीद्वार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते और/अथवा जिन्होंने अन्तिम तिथि के पहले आवेदन-पत्रों को जमा नहीं किया, उनके आवेदन-पत्रों को परीक्षा आयोजित करने के पहले सरसरी तौर पर नामंजूर कर दिया गया।
    पूर्वधारणा I: जिनको परीक्षा के लिए बुलाया गया, उन सभी के द्वारा पात्रता मानदंडों को पूरा किया गया है।
    पूर्वधारणा II: जिनको परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया, उन्होंने आवेदन-पत्र समय सीमा के बाद जमा किये हैं।

    A)
    Assumption I is strong. / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B)
    Assumption II is strong. / पूर्वधारणा II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the assumptions are strong. / दोनों की पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither assumption is strong. / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 
    Directionsbelow, there is a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which argument is 'strong', and which one is 'weak'. Based on your decision, choose one of the given options.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके बाद दो तर्क क्रमांक I और क्रमांक II दिए गए हैं। आपको निर्णय करना है कि कौन-सा तर्क ‘प्रभावशाली’और कौन-सा नहीं। अपने निर्णय के आधार पर, सही विकल्प का चयन करेंः
    Statement: School going children should be prevented from watching T.V.
    Argument I: Yes, this is a wastage of their time.
    Argument II: No, this is the only way to improve the general knowledge of children.
    कथनः विद्यालय जाने वाले बच्चों को टीवी देखने से रोकना चाहिए।
    तर्क I: हाँ, यह उनके समय की बर्बादी है।
    तर्क II: नहीं, यह बच्चों के सामान्य ज्ञान को उन्नत करने का एक ही रास्ता है।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the arguments are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument is strong. / न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) 
    Directionsbelow, there is a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which argument is 'strong', and which one is 'weak'. Based on your decision, choose one of the given options.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके बाद दो तर्क क्रमांक I और क्रमांक II दिए गए हैं। आपको निर्णय करना है कि कौन-सा तर्क ‘प्रभावशाली’और कौन-सा नहीं। अपने निर्णय के आधार पर, सही विकल्प का चयन करेंः
    Statement: Fire-crackers should be banned in India.
    Argument I: Yes, because it causes severe sound and air pollution.
    Argument II: No, because many people will become jobless.
    कथनः पटाखों को भारत में प्रतिबंधित किया जाना चाहिएा।
    तर्क I: हाँ क्योंकि इसके कारण गंभीर ध्वनि और वायु प्रदुषण होता है।
    तर्क II: नहीं, क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हो जाएँगे।

    A)
    Argument 1 is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the arguments are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument is strong. / न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    Directionsbelow, there is a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which argument is 'strong', and which one is 'weak'. Based on your decision, choose one of the given options.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके बाद दो तर्क क्रमांक I और क्रमांक II दिए गए हैं। आपको निर्णय करना है कि कौन-सा तर्क ‘प्रभावशाली’और कौन-सा नहीं। अपने निर्णय के आधार पर, सही विकल्प का चयन करेंः
    Statement: Using mobile phones while driving should be banned.
    Argument I: Yes, it causes road accidents.
    Argument II: No, it will hamper business.
    कथनः ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
    तर्क I: हाँ, इसके कारण सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं।
    तर्क II: नहीं, यह व्यापार में रुकावट डालेगा।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the arguments are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument is strong. / न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) 
    Directionsbelow, there is a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which argument is 'strong', and which one is 'weak'. Based on your decision, choose one of the given options.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके बाद दो तर्क क्रमांक I और क्रमांक II दिए गए हैं। आपको निर्णय करना है कि कौन-सा तर्क ‘प्रभावशाली’और कौन-सा नहीं। अपने निर्णय के आधार पर, सही विकल्प का चयन करेंः
    Statement: Should India spend more money on
    Scientific Research?
    Argument I: Yes, Scientific Research helps in advanced technology.
    Argument II: No, because India has not got any
    Nobel Prize in the recent past.
    कथनः क्याा भारत को वैज्ञानिक अनुसंधान पर ज्यादा खर्च करना चाहिए?
    तर्क I: हाँ, वैज्ञानिक अनुसंधान से उन्नत प्रौद्योगिकी में मदद मिलती है।
    तर्क II: नहीं, क्योंकि भारत को हाल के बीते समय में कोई भी नेाबल पुरस्कार नहीं मिला।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the arguments are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument is strong. / न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) 
    Directionsbelow, there is a statement followed by two arguments numbered I and II. You have to decide which argument is 'strong', and which one is 'weak'. Based on your decision, choose one of the given options.
    निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके बाद दो तर्क क्रमांक I और क्रमांक II दिए गए हैं। आपको निर्णय करना है कि कौन-सा तर्क ‘प्रभावशाली’और कौन-सा नहीं। अपने निर्णय के आधार पर, सही विकल्प का चयन करेंः
    Statement: Government of India should give equal emphasis on opening of Medical and Engineering Colleges.
    Argument I: Yes, we need better doctor to patient ratio for a better healthcare.
    Argument II: Yes, we need better infrastructure for better economy.
    कथनः भारत सरकार को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों को खोलने पर समान महत्व देना चाहिए।
    तर्क I: हाँ, हमको एक बेहतर, डॉक्टरो और रोगी का अनुपात चाहिए ताकि बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले।
    तर्क II: हाँ, हमको बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए, एक बेहतर आधारभूत ढाँचे की आवश्यकता है।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली हैं।

    C)
    Both the arguments are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument is strong. / न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रभावशाली नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    Find the value of
    मान ज्ञात कीजिएः
     

    A)

    B)

    C)
        

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    Simplify:
    सरलीकृत करोः

    A)
    0

    B)
    4a

    C)
    4b

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) A man sitting in a train which is travelling at 60 Km ph (kilometers per hour) observes that a goods train, travelling in opposite direction, takes 9 seconds to pass him. If the goods train is 250 metres long, then speed of goods train in km ph is एक आदमी 60 किमी. प्रति घंटे की गति से चलने वाली ट्रेन में बैठा हुआ है और ध्यान से देखता है कि उल्टी दिशा से आने वाली मालगाड़ी की 9 सेकण्ड में उसके पास से निकल जाती है। यदि मालगाड़ी की लम्बाई 250 मीटर है, तो मालगाड़ी की गति किमी. प्रतिघंटा होगी-

    A)
    20

    B)
    30

    C)
    40

    D)
    50

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) If   , the value is यदि  ] rks  का मान हैः

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) In how many ways, a committee of 5 members comprising 3 men and 2 women can be selected from 6 men and 5 women? छः पुरुष और पाँच महिलाओं के समूह से, 5 सदस्यों वाली एक समिति को, जिसमें 3 पुरुष और 2 महिलाएँ हैं, कितने प्रकार से चुना जा सकता है?

    A)
    150

    B)
    200

    C)
    900

    D)
    1800

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) A square and a triangle have equal areas. If the ratio of side of square to height of triangle is 2/3, the ratio of height to base of triangle is एक वर्ग और एक त्रिभुज का समान क्षेत्रफल है। यदि वर्ग की भुजा और त्रिभुज की ऊँचाई का अनुपात 2/3 है, तो त्रिभुज में ऊँचाई और आधार का अनुपात है-

    A)
    2/3

    B)
    2/5

    C)
    9/8

    D)
    9/11

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) One man and four boys can do a piece of work in 10 days while three men and two boys can do the same work in 6 days. How many days two men and three boys can take to do the same work? एक आदमी और चार लड़के एक काम को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं, जबकि तीन आदमी और दो लड़के उसी काम को छः दिन में कर सकते हैं। दो आदमी और तीन लड़के उसी काम को करने में कितन दिन लगायेंगे?

    A)
    4.5

    B)
    7.5

    C)
    12

    D)
    15

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) The electricity bill of a certain establishment is partly fixed and partly varies as the number of units of electricity consumed. When in a certain month 560 units are consumed, the bill is Rs.2,400. In another month 620 units are consumed and the bill is Rs.2,640. In yet another month 500 units. The bill for that month would be एक किसी संस्थान का बिजली का बिल आंशिक रूप से निर्धारित है और आंशिक रूप से बिजली की यूनिटों की संख्या के अनुसार बदलता है। जब एक महीने में 560 यूनिटों का उपभोग हुआ, तो बिल 2400 रुपये आया। एक दूसरे महीने में 620 यूनिटों का उपभोग हुआ, तो बिल 2640 रुपये आया। एक अन्य महीने में 500 यूनिट की खपत हुई, तो उस महीने का बिल होगा-

    A)
    Rs.1,660 / रुपये 1,660

    B)
    Rs.1,860 / रुपये 1,860

    C)
    Rs. 2,160 / रुपये 2,160

    D)
    Rs.2,260 / रुपये 2,260

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) The number whose square root is twice of its cube root is एक संख्या जिसका वर्गमूल उसके घनमूल, से दुगुना है, उसका मान होगा-

    A)
    4

    B)
    16

    C)
    64

    D)
    128

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) Rohan spends 25% of his monthly scholarship on books. Out of the balance amount he spends 75% on the hostel and college fees. If he lefts with Rs.120 at the end of a month, what is Rohan's monthly scholarship? रोहन अपनी मासिक छात्रृवत्ति का 25 प्रतिषत पुस्तकों पर खर्च करता है। बची हुई राशि का 75 प्रतिशत वह छात्रावास और महाविद्यालय के शुल्क पर खर्च करता है। यदि उसके पास महीने के अंत में 120 रुपये बचते हैं, तो रोहन की मासिक छात्रवृत्ति क्या है?

    A)
    640

    B)
    850

    C)
    1000

    D)
    1260

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) 
    Directions: Study the following pie-chart and table carefully to answer the questions 28 & 29 given below :
    Pie-chart shows percentage wise distribution of the number of cars sold by two distributors (A and B) together during first six months. Total number of cars sold is 1500.
    Table shows the respective ratio between the
    number of cars sold of company A and compan B during six months.
    निर्देश: प्रश्न 28 एवं 29 का उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए पाई चित्र और तालिका का अध्ययन करियेः
    पहले छह महीने के दौरान, दो वितरकों (A और B) द्वारा बेची गई कारों की संख्या पाई चित्र में वितरण प्रतिशत के रूप में दर्शायी गई है। बेची गयी कारों की कुल संख्या 1500 है।
    छह महीनों के अन्दर कम्पनी A और कम्पनी B के द्वारा बेची गई कारों का क्रमिक अनुपात, तालिका में दिखाया गया है।
    Month Ratio (A:B)
    January 8 : 7
    February 1 : 2
    March 3 : 2
    April 7 : 5
    May 7 : 8
    June 7 : 9
    मास अनुपात (A:B)
    जनवरी 8 : 7
    फरवरी 1 : 2
    मार्च 3 : 2
    अप्रैल 7 : 5
    मई 7 : 8
    जून 7 : 9
    If 25% of the cars sold by Company A during May were sold at a discount, the number of cars of company A during that month were sold with-out a discount is
    यदि कम्पनी A द्वारा मई में 25 प्रतिशत कारें छूट पर बेची गई, तो इसी महीने में कंपनी A की बना छूट के बेची गई कारों की संख्या है-

    A)
    21

    B)
    63

    C)
    84

    D)
    105

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 
    Directions: Study the following pie-chart and table carefully to answer the questions 28 & 29 given below :
    Pie-chart shows percentage wise distribution of the number of cars sold by two distributors (A and B) together during first six months. Total number of cars sold is 1500.
    Table shows the respective ratio between the
    number of cars sold of company A and compan B during six months.
    निर्देश: प्रश्न 28 एवं 29 का उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए पाई चित्र और तालिका का अध्ययन करियेः
    पहले छह महीने के दौरान, दो वितरकों (A और B) द्वारा बेची गई कारों की संख्या पाई चित्र में वितरण प्रतिशत के रूप में दर्शायी गई है। बेची गयी कारों की कुल संख्या 1500 है।
    छह महीनों के अन्दर कम्पनी A और कम्पनी B के द्वारा बेची गई कारों का क्रमिक अनुपात, तालिका में दिखाया गया है।
     
    Month Ratio (A:B)
    January 8 : 7
    February 1 : 2
    March 3 : 2
    April 7 : 5
    May 7 : 8
    June 7 : 9
    मास अनुपात (A:B)
    जनवरी 8 : 7
    फरवरी 1 : 2
    मार्च 3 : 2
    अप्रैल 7 : 5
    मई 7 : 8
    जून 7 : 9
    What is the respective ratio between the number of cars sold of company B during January and those sold during June of the same company?
    कम्पनी B द्वारा जनवरी में बेची गयी और जून में बेची गयी कारों की संख्या का क्रमश: अनुपात क्या है?
     

    A)
    116:135

    B)
    119: 145

    C)
    116: 145

    D)
    119: 135

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) A father is thrice as old as his Son today. Ten years later, father will be twice as old as his son. What will be the age of the son when his age will be 3/4 of his father's age? आज एक पिता अपने पुत्र की आयु से तीन गुना बड़ा है। दस वर्ष बाद, पिता अपने पुत्र की आयु से दो गुना बड़ा हो जाएगा। जब पुत्र की आयु अपने पिता की आयु की 3/4 हो जायेगी, तब उस समय पुत्र की आयु क्या होगी?

    A)
    30

    B)
    45

    C)
    60

    D)
    75

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) Anuj salary increases from Rs.500 by 10% and a month later gets decreased by 10%. After this, his salary, in Rs. will be अनुज का वेतन 500 रुपये से 10 प्रतिशत अधिक हो गया। एक महीने बोद वेतन 10 प्रतिशत घट गया। इसके बाद रुपये में उसका वेतन होगा?

    A)
    500 / रुपये 500

    B)
    495 / रुपये 495

    C)
    505 / रुपये 505

    D)
    None of the above / कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) Kumar spends 30% of his monthly income on food, 20% on electricity bill and 70% of the remaining income on house rent. After all these expenses, he has Rs.300 left with him. Kumar's monthly income, in Rs. is कुमार अपनी मासिक आय का 30 प्रतिशत भोजन पर, 20 प्रतिशत बिजली पर और शेष आय का 70 प्रतिशत मकान किराये पर खर्च करता है। इन सभी खर्चों के बाद, उसके पास 300 रुपये बचते हैं। कुमार की रुपये में मासिक आय है-

    A)
    2,000 /2,000 रुपये

    B)
    3,000 /3,000 रुपये

    C)
    2,500 /2,500 रुपये

    D)
    3,500 /3,500 रुपये

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) A number consists of two digits, "PQ", whose sum is equal to 11. A new number, "QP" can be generated by interchanging the digits of the original number. On subtracting "Q.'P" From "PQ" we get 9. The original number "PQ" is एक दो अंको वाली संख्या PQ है, जिसके अंको का जोड़ 11 आता है। मूल संख्या के अंको को बदला-बदली करके एक नई संख्या QP को बनाया जा सकता है। PQ से QP को घटाने से 9 आता है। मूल संख्या PQ है

    A)
    83

    B)
    47

    C)
    74

    D)
    65

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) 
    Directions: Consider the following data on the number of Languages known by people in a sample size of 150. Based on this data, answer questions 34-36.
    निर्देश: निम्नांकित चित्र में भाषाओं की संख्या के आँकड़े 150 व्यक्तियों से नमूना-संग्रह पर आधारित हैं। इन आँकड़ो पर विचार करके प्रश्न संख्या 34 से 36 के उत्तर दीजिए।
    The number of persons who know almost 4 languages
    अधिकतम 4 भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों की संख्या है-

    A)
    15

    B)
    30

    C)
    105

    D)
    135

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) v
    Directions: Consider the following data on the number of Languages known by people in a sample size of 150. Based on this data, answer questions 34-36.
    निर्देश: निम्नांकित चित्र में भाषाओं की संख्या के आँकड़े 150 व्यक्तियों से नमूना-संग्रह पर आधारित हैं। इन आँकड़ो पर विचार करके प्रश्न संख्या 34 से 36 के उत्तर दीजिए।
    The fraction of the number of persons knowing at least two languages to the number of persons knowing at most two languages is
    कम से कम दो भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों की संख्या और अधिकतम दो भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों की संख्या का अनुपात है

    A)
    27/14

    B)
    11/30

    C)
    7/8

    D)
    3/10

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) 
    Directions: Consider the following data on the number of Languages known by people in a sample size of 150. Based on this data, answer questions 34-36.
    निर्देश: निम्नांकित चित्र में भाषाओं की संख्या के आँकड़े 150 व्यक्तियों से नमूना-संग्रह पर आधारित हैं। इन आँकड़ो पर विचार करके प्रश्न संख्या 34 से 36 के उत्तर दीजिए।
    The number of persons who know at least 3 languages is
    कम से कम 3 भाषाओं के जानने वाले व्यक्तियों की संख्या है

    A)
    50

    B)
    55

    C)
    80

    D)
    120

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) Vandana has less than Rs.200 and decides to give half of the amount to her friend. She continues to give half of the money she has in her hand at any point of time to her other friends during this process till she has a balance in her hand, which is equal to the first two digit prime number. The amount given by Vandana to her first friend divided by the amount given to her last friend is equal to वंदना के पास 200 रुपये से कम रुपये हैं और अपने रुपये का आधा हिस्सा अपने मित्र को देने का निर्णय लेती है। वह किसी भी समय अपने पास बचे धन का आधा हिस्सा अपने अन्य मित्रों को देती रहती है, जब तक कि उसके हाथ में शेष रुपये दो अंको वाली पहली अभाज्य संख्या के बराबर नहीं हो जाते। पहले मित्र को दिये गये धन को, आखिरी मित्र को दिये गये धन से विभाजित करने पर आधी भाज्य संख्या-

    A)
    2

    B)
    8

    C)
    4

    D)
    16

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 
    Directions: for each of the following words below a context is provided. From the given alternatives pick the word or phrase that is closest in meaning in the given context.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक सन्दर्भ दिया गया है। दिये गए विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित सन्दर्भ में शब्दार्थ के सर्वाधिक निकट है।
    Squatters: The Municipal Corporation is clearing the ground of all squatters. अनधिकृत निवासीः नगर महापालिका मैदान से सभी अनधिकृत निवासियों को हटा रही है-

    A)
    Wild plants / जंगली वृक्ष

    B)
    lllegal immigrants / अवैध अप्रवासी

    C)
    Person occupying a space illegally / अवैध रूप से किसी भूमि पर बसने वाली

    D)
    Hawkers / फेरी वाले

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) 
    Directions: for each of the following words below a context is provided. From the given alternatives pick the word or phrase that is closest in meaning in the given context.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक सन्दर्भ दिया गया है। दिये गए विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित सन्दर्भ में शब्दार्थ के सर्वाधिक निकट है।
    Crack down: The government has decided to crack down on large billboards. कठोर कार्यवाहीः सरकार ने बड़े विज्ञापन बोर्डों पर कठोर कार्यवाही का निर्णय किया है-

    A)
    Allow / अनुमति देना

    B)
    Tax / कर

    C)
    Remove / हटाना

    D)
    Take severe measures against / किसी के विरुद्ध कड़े उपाय करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) 
    Directions: for each of the following words below a context is provided. From the given alternatives pick the word or phrase that is closest in meaning in the given context.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक सन्दर्भ दिया गया है। दिये गए विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित सन्दर्भ में शब्दार्थ के सर्वाधिक निकट है।
    Appreciated: The price of gold has appreciated significantly in the last few months. अधिमूल्यितः पिछले कुछ महीनों में स्वर्ण का मूल्य उल्लेखनीय ढंग से अधिमूल्यित हुआ है-

    A)
    Increased / बढ़ गया है

    B)
    Approved / अनुमोदित

    C)
    Decreased / घट गया है

    D)
    Praised / प्रशंसात्मक

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 
    Directions: for each of the following words below a context is provided. From the given alternatives pick the word or phrase that is closest in meaning in the given context.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक सन्दर्भ दिया गया है। दिये गए विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित सन्दर्भ में शब्दार्थ के सर्वाधिक निकट है।
    Fleeting: We got a fleeting glimpse of mountains in the distance as the train speed along. क्षणिकः ट्रेन के तेजी से चलने के कारण, हमको दूर पर पहाड़ो की क्षणिक झलक दिखाई पड़ी-

    A)
    Clear / स्पष्ट

    B)
    Unclear / अस्पष्ट

    C)
    Bright / चमकदार

    D)
    Momentary / पलभर के लिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    Directions: for each of the following words below a context is provided. From the given alternatives pick the word or phrase that is closest in meaning in the given context.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए एक सन्दर्भ दिया गया है। दिये गए विकल्पों में से वह शब्द अथवा वाक्यांश चुनिए जो तत्संबंधित सन्दर्भ में शब्दार्थ के सर्वाधिक निकट है।
    Empathy: No one helped the old lady who had an accident, because they felt no empathy towards her. समवेदनाः दुर्घटना से पीड़ित वृद्ध महिला की किसी ने भी सहायता नहीं की, क्योंकि उन्होंने उसके प्रति समवेदना अनुभव नहीं की-

    A)
    Dislike / नापसंद करना

    B)
    Ability to understand and share the feelings of others / दूसरों को समझने और उनकी भावनाओं को साझा करने की क्षमता

    C)
    To hate someone because the person is old / किसी से घृणा करना, क्योंकि वह वृद्ध है।

    D)
    To like someone / किसी को पसंद करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) 
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours
    जब शरीर में स्थित कोषिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः किसका पक्ष लेता है?
     

    A)
    The body / शरीर

    B)
    The cells / कोशिकाओं

    C)
    Neither / कोई भी नहीं

    D)
    Both / दोनों

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    What is the common objection(s) to the interpretation that cancer cells are selfish?
    कैंसर कोशिकाएँ स्वार्थी होती हैं, इस विवेचना के विरुद्ध क्या सामान्य आपत्ति (आपत्तियाँ) हैं?
     

    A)
    Cancer cells are abnormal. / कैंसर कोशिकाएँ विकृत होती हैं।

    B)
    Cancer cells are perhaps infected with a virus. / शायद, कैंसर कोशिकाएँ विषाणु से संक्रमित होती हैं।

    C)
    Cancer is a disease. / कैंसर एक बीमारी है।

    D)
    All of the above. / उपयुक्त सभी।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    Cancer cells are thought of as selfish because
    कैंसर कोशिकाओं को स्वार्थी रूप में सोचा जा सकता है, क्योंकि-
     

    A)
    They reproduce faster than is good for the health of the whole body. / वे सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती हैं।

    B)
    Natural selection favours it. / प्राकृतिक चयन इनके पक्ष में होता हैं।

    C)
    Cancer is a disease. / कैंसर एक बीमारी हैं

    D)
    Cancer is an exceDtion. / कैंसर एक अपवाद है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    The case of cancer cells is an exception to the usual norm, namely, that
    कैंसर कोशिकाओं का विषय एक सामान्य नियम का अपवाद है, जिसके अनुसार
     

    A)
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the cells. / जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर में संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः कोशिकाओं का पक्षधर है।

    B)
    When there is a conflict between cells and the body they resrde in, natural selection usually favours the body./ जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर में संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्षधर होता है।

    C)
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually plays no role. / जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर में संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन की साधारणतः कोई भूमिका नहीं होती।

    D)
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours both. / जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर में संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणत दानों का पक्ष लेता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    When there is a conflict between cells and the body they reside in, natural selection usually favours the body, which can usually discipline the errant cells, especially because the cells don't have a life of their own outside the body. A well-known exception to this principle is that of cancer cells, which can be thought of as selfish cells attempting to reproduce faster than is good for the health of the whole body. In the end, of course, the cancer cells perish with the individual, but that does not explain why natural selection has not eliminated cancer all together. A common objection to the interpretation of cancer cells as selfish is that they are abnormal and perhaps infected with a virus, that cancer is a disease, and so on. All this is true and pertinent to the proximate answer to the question of why cancer cells reproduce faster than is good for the body. But the ultimate, evolutionary answer must be that natural selection in this case is acting in favour of the cell rather than the individual.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गय प्रश्नों का उत्तर दीजिए| प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए:
    जब शरीर में स्थित कोशिकाओं और शरीर के बीच संघर्ष होता है, तो प्राकृतिक चयन साधारणतः शरीर का पक्ष लेता है, जिससे पथभ्रष्ट कोशिकाएँ साधारणतः अनुशासित हो जाती हैं, विशेषतः क्योंकि कोशिकाएँ शरीर के बाहर जीवित नहीं रह सकतीं। इस सिद्धान्त का एक सुपरिचित अपवाद यह है कि कैंसर कोशिकाएँ को ऐसी स्वार्थी कोशिकाओं के रूप में सोचा जा सकता है जो शरीर के लिए लाभप्रद गति से, अधिक तेजी से पुनरुत्पादन का प्रयत्न कर रही हैं। बेशक अन्त में कैंसर कोशिकाएँ व्यक्ति के साथ ही नष्ट हो जाती हैं, परन्तु यह स्पष्ट नहीं होती कि क्यों प्राकृतिक चयन ने कैंसर को पूर्ण रूप से लुप्त नहीं किया। कैंसर कोशिकाओं के स्वार्थी होने के बारे में एक सामान्य आपत्ति यह है कि वह विकृत होती हैं और शायद विषाणुओं से संक्रमित होती हैं, कैंसर एक बीमारी है, इत्यादि। यह सब सत्य है और इस प्रश्न के निकटस्थ उत्तर के लिए उपयुक्त है-क्यों कैंसर कोशिकाएँ शरीर के लिए लाभप्रद गति से अधिक तेजी से पुनरुत्पादन करती है, परन्तु परम, विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि इस मामले में प्राकृतिक चयन व्यक्ति के बजाय, कोशिकाओं के पक्ष में ज्यादा काम कर रहा है।
    The ultimate evolutionary answer must be that in the case of cancer cells, natural selection is acting in favour of
    परम विकासपरक उत्तर अनिवार्य रूप सें होना चाहिए कि कैंसार कोशिकाओं के मामले में प्राकृतिक चयन किसके पक्ष में काम कर रहा है-
     

    A)
    The body / शरीर

    B)
    The cells / कोशिकाओं

    C)
    Neither / कोई भी नहीं

    D)
    Both / दोनों

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    The Onge of Little Andaman do not understand that language of the inhabitants of the North Sentinel Island though the islands are close-by indicates that they
    लिटिल अंडमान के ओंगे, उत्तरी सेंटिनल द्वीप के समीप होने के बावजूद उनकी भाषा नहीं समझते। यह इंगित करता है कि वह-

    A)
    are technologically poorly equipped. / तकनीकी रूप से अति अल्प साधनयुक्त हैं।

    B)
    are living in the mainland. / मुख्य भूमि में रहते हैं

    C)
    are isolated from one another. / एक-दूसरे से अलग-अलग हैं।

    D)
    have trade relations with one another. / एक-दूसरे के साथ व्यापारिक संबंध रखते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) .
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    The tribes and castes that depend exclusively on hunting, fishing and gathering are
    शिकार करने, मछली पकड़ने और संचयन के ही ऊपर निर्भर करने वाली जनजातियाँ और जातियाँ संबंधित हैं-

    A)
    of the mainland of India. / भारत की मुख्य भूमि से

    B)
    the inhabitants of Andaman islands. / अंडमान द्वीपों के निवासियों से

    C)
    only the Jarawas of the Greater Andaman. / केवल ग्रेटर अंडमान के जरावा से

    D)
    only the Onge of Little Andaman. / केवल लिटिल अंडमान के ओंगे से

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    The aboriginal inhabitants of the Andaman is- lands, namely, Jarawas and Onge, satisfy all their needs with the help of local resources because
    अंडमान द्वीपों के आदिवासी अर्थात् जरावा और ओंगे, अपनी सब आवश्यकताओं को स्थानीय संसाधनों की सहायता से पूरा करते हैं, क्योंकि-

    A)
    they exercise considerable ingenuity. / वे यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।

    B)
    they are technologically poorly equipped. / वे तकनीकी रूप से अल्प साधनयुक्त हैं।

    C)
    they do not understand the languages of each other. / वह एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते।

    D)
    all of the above / उपर्युक्त सभी

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    North Sentinel Island is part of ...........
    उत्तरी सेंटिनल द्वीप ............. का हिस्सा है-

    A)
    mainland of India / भारत का मुख्य भू-भाग

    B)
    Little Andaman / लिटिल अंडमान

    C)
    Great Andaman / ग्रेट अंडमान

    D)
    Andaman Islands / अंडमान द्वीप समूह

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end.
    The answer to the questions should be based on the excerpt.
    Many tribes and castes on the mainland of India live by hunting, fishing or gathering. But they do not depend upon these exclusively for satisfying their needs. The aboriginal inhabitants of the Andaman islands, however, depend upon these entirely for their livelihood. They have no trade relations with others; and are so much isolated from one another that the Onge of Little Andaman do not understand the language of the Jarawa of the Great Andaman or of the inhabitants of the North Sentinel Island, all of which are close-by. Each of these groups satisfies all its needs completely with the help of local resources and exercises considerable ingenuity in maintaining themselves on these islands, although technologically they are very poorly equipped.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    भारत की मुख्य भूमि पर कई जनजातियाँ और जातियाँ शिकार करने, मछली पकड़ने अथवा संचयन से जीवनयापन करती हैं। परन्तु वे अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए केवल इन पर निर्भर नहीं करतीं, पर अंडमान द्वीप समूह के आदिवासी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह इन पर निर्भर करते हैं। उनका दूसरों के साथ कोई व्यापारिक संबंध नहीं होता है और एक-दूसरे से इतना अलग-अलग हैं कि लिटिल अंडमान के ओंगे, ग्रेट अंडमान के जरावा अथवा उत्तरी सेंटिनल द्वीप के निवासियों की भाषा नहीं समझते, यघपि सभी द्वीप समीपस्थ हैं। तकनीकी रूप से अत्यन्त अल्प साधनयुक्त होने के बावजूद, इनमें से प्रत्येक समूह स्थानीय संसाधनों से अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। वह अपने भरण-पोषण में यथेष्ट प्रवीणता का प्रयोग करते हैं।
    The passage implies that manytribes and castes on mainland of India
    लेखांश में निहित है कि भारत के मुख्य भूमि की बहुत-सी जनजातियाँ और जातियाँ -

    A)
    satisfy some of their needs through trade. / अपनी कुछ आवश्यकताओं को व्यापार के माध्यम से पूरा करती हैं।

    B)
    depend exclusively on hunting, fishing and gathering. / शिकार करने, मछली पकड़ने और संचयन के ऊपर पूर्णतः निर्भर हैं।

    C)
    have lesser needs than those in Andaman islands. / अंडमान द्वीपों के वासियों की तुलना में कम आवश्यकताएँ रखती हैं।

    D)
    live an easy life since all their needs are fulfilled without any effort. / एक आसान जीवन जीती हैं, क्योंकि उनकी आवश्यकताएँ बिना किसी प्रयास के पूर्ण हो जाती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) You are travelling by train and one of the pas- sengers is playing music very loudly – disturbing all co-passengers. What do you do? आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, और एक यात्री बहुत जोर से संगीत सुन रहा है, जिससे सब सहयात्री परेशान हो रहे हैं। आप क्या करेंगे?

    A)
    Talk to the person who is playing the music and convince him to reduce the volume. / आप संगीत बजाने वाली यात्री से बात करके उसको आवाज कम करने के लिए कहेंगे।

    B)
    Put ear plugs in your ears. / अपने कानों में कान के प्लग लगा लेंगे।

    C)
    Along with two other passengers, beat up the person who is playing the music. / दो और यात्रियों से मिलकर, संगीत बजाने वाले यात्री की पिटाई कर देंगे।

    D)
    Request him to play a few of your favourite songs. / उससे अपने कुछ पसंदीदा गानों को बजाने की फरमाइश करेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) One of your colleagues wears skirts to office. One day she complains to you that another col- league passed some derogatory comments about her. What do you do? आपकी एक सहयोगी स्कर्ट पहनकर कार्यालय आती है। एक दिन वह आपसे शिकायत करती है कि वह एक-दूसरे सहयोगी ने उस पर अपमानजनक टिप्पणी की। आप क्या करेंगे?

    A)
    Tell her that since she dressed in this way, she deserves the comments she heard. / उससे कहेंगे कि चूँकि उसने इस तरह के कपड़े पहने, वह सुनी हुई टिप्पणी के ही लायक है।

    B)
    Tell herto ignore the comments and continue with her work. / उससे कहेंगे कि टिप्पणियों की उपेक्षा करें और अपने काम में लगी रहे।

    C)
    Make fun of her in the tea club. / उसका चाय के क्लब में मजाक बनायेंगे।

    D)
    Advisehertoreportthemattertoappropriate authorities. / उसको इस मामले की उचित प्राधिकारी को रिपोर्ट करने की सलाह देंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) You are running a medical store. Someone comes and asks for a medicine without prescription, and says that it is urgent. How do you handle this situation? आपका एक मेडिकल स्टोर है। कोई आपके पास आता है और बिना चिकित्सक की पर्ची के औषधि यह कह कर माँगता है कि वह अति आवश्यक है। आप इस स्थिति को कैसे संभालेंगे?

    A)
    Give the medicine to the customer. / ग्राहक को औषधि दे देंगे।

    B)
    Refuse to give the medicine without a prescription. / बिना चिकित्सक की पर्ची के औषधि देने से मना कर देंगे।

    C)
    Sell the medicine at a higher cost. / औषधि को ऊँची कीमत पर बेचेंगे।

    D)
    Ask to speak to the dqctor on the phone. / उसे चिकित्सक से फोन पर बात करने के लिए कहेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) You are a police officer and in your jurisdiction there is a temple obstructing the construction of a highway. You have been asked to relocate the temple but there is a risk of disturbance to law and order if this is done. What do you do?        आप एक पुलिस अधिकारी हैं और आपके अधिकार क्षेत्र में एक मंदिर राजमार्ग के निर्माण के रास्ते में पड़ रहा है। आपसे मंदिर को स्थानांतरित करने को कहा गया है, लेकिन ऐसा करने पर कानून एवं व्यवस्था भंग होने की आशंका है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Order a platoon of policemen to demolishthe temple at night./ पुलिसकर्मियों की एक प्लाटून को रात में मंदिर ध्वस्त करने का आदेशित करेंगे।

    B)
    Do nothing for fear of offending the localreligious leaders. / स्थानीय धार्मिक नेताओं को नाराज करने के डर से कुछ नहीं करेंगे।

    C)
    Try to get a transfer to another police station. / एक-दूसरे थाने में तबादले की कोशिश करेंगे।

    D)
    Convince the local religious leaders of the importance of the highway and with their help relocate the temple. / स्थानीय नेताओं को राजमार्ग के महत्व के बारे में यकीन दिलायेंगे और उनकी सहायता से मंदिर को स्थानांतरित करेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) Your child comes home and tells you that their substitute teacher hits them. What do you do? आपका बच्चा घर आकर बताता है कि उसको स्थानापन्न अध्यापिका उसको मारती है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Talk to the class teacher about this. / इसके बारे में कक्षा अध्यापक से बात करेंगे।

    B)
    Talk to the substitute teacher yourself and threaten her. / आप स्वंय स्थानापन्ना अध्यापिका से बात करेंगे और उसको धमी देंगे।

    C)
    Tell your child to quietly put ud with the beating. / अपने बच्चे को चुपचाप पिटाई को सहन करने को कहेंगे।

    D)
    Collect the other parents and gherao the Principal. / दूसरे माता-पिता को इकट्ठा करके प्रिंसिपल को घेराव करेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) There is a long queue to see a cardiologist. You are number 10 in queue, but you have an important meeting to attend. The cardiologist is your friend. What do you do? हृदयरोग विशेषज्ञ को मिलने के लिए एक लम्बी कतार है । आपका कतार में 10 वाँ नम्बर है, लेकिन आपको एक महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग लेना है। हृदयरोग विशेषज्ञ आपका मित्र है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Ask the cardiologist to see you ahead of your turn. / हृदयरोग विशेषज्ञ को अपनी बारी से पहले देखने को कहेंगे ।

    B)
    Wait for your turn and not go for the meeting without informing anyone. / अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे और किसी को बिना सूचना दिये मीटिंग में नहीं जायेंगे।

    C)
    Wait for your turn and inform the others to postpone the meeting. / अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे और दूसरों को मीटिंग आगे बढ़ाने के लिए सूचना देंगे।

    D)
    Ask people ahead of you in the queue to let you go first because your time is more valuable than theirs. / कतार में अपने आगे बैठे लोगों को कहेंगे कि आपको पहले जाने दें, क्योंकि आपका समय उनके समय से ज्यादा मूल्यवान है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) For Diwali celebration you have arranged for c dance party in your apartment. At 10:30 one ol your neighbours requests you to switch-off the speakers. What do you do? दिवाली के लिए आपने अपने निवास पर एक नृत्य पार्टी का आयोजन किया है। आपका एक पड़ोसी 10.30 बजे आपसे लाउडस्पीकरों को बन्द करने को कहता है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Ask the neighbour to adjust because Diwali comes only once in a year. / पड़ोसी को समायोजन करने को कहेंगे क्योंकि दिवाली वर्ष में केवल एक बार आती है।

    B)
    Along with your friénds, threaten to beat up the neighbour if he doesn't leave immediately. / अपने मित्रों के साथ, पड़ोसी को पीटने की धमकी देते हैं, यदि वह तुरन्त वहाँ से चला नहीं जाता।

    C)
    Switch-off the loudspeakers and apologise to the neighbour for the inconvenience. / लाउडस्पीकरों को बन्द कर देंगे और पड़ोसी से असुविधा के लिए क्षमा माँगेंगे।

    D)
    Switch it off then, but turn it on again after the neighbour leaves. / उस समय तो बन्द कर देंगे, लेकिन पड़ोसी के जाने के बाद फिर से चालू कर देंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) You have a temporary employee in your office, and hetellsyou thatthe labourcontractor hasnot been paying him proper wages. What do you do? आपके कार्यालय में एक अस्थायी कर्मचारी है और वह आपको बताता है कि श्रम ठेकेदार उसको उचित मजदूरी नहीं दे रहा है। आप क्या करेंगे?

    A)
    Nothing, since the labour contractor is politically well connected. / कुछ नहीं, चूंकि श्रम ठेकेदार राजनैतिक रूप से अच्छे सम्बन्ध रखने वाला है।

    B)
    Tell the employee to request the labour contractor and if he still refuses, offerto help him write a formal complaint to appropriate authorities. / अपने कर्मचारी से श्रम ठेकेदार से प्रार्थना करने को कहेंगे और वह इस पर भी मना करता है, तो उसको एक औपचारिक शिकायत, उचित प्राधिकारी को लिखने में मदद देंगे।

    C)
    Nothing, since this is not your problem. / कुछ नहीं, क्योंकि यह आपकी समस्या नहीं है।

    D)
    Nothing, since you believe that the wages suggested by labour laws are very high. / कुछ नहीं, क्योंकि आप विश्वास करते हैं कि श्रम कानूनों के द्वारा प्रस्तावित मजदूरियाँ बहुत ऊँची हैं ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) Your friend asks you to help him pass an exam by letting him copy from your answer sheet. What do you do? आपका मित्र, आपकी उत्तर पुस्तिका से नकल कर लेने देने को कहता है ताकि उसे परीक्षा को पास करने में सहायता मिले। आप क्या करेंगे?

    A)
    Stop talking to the friend. / मित्र से बात करना बंद कर देंगे।

    B)
    Help him if he agrees to give you a party ifhe passes. / यदि वह उत्तीर्ण होने पर पार्टी देने को राजी हो जाता है, तो उसकी सहायता करेंगे।

    C)
    Try to get your examination centre changed. / अपने परीक्षा केन्द्र को बदलने की कोशिश करेंगे।

    D)
    Explain to your friend that it is wrong to copy and you will not agree to it. / अपने मित्र को समझायेंगे कि नकल करना गलत है और आप इसके लिए राजी नहीं होंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) One of your friends wants to take leave of ab- sencefrom hisoffice. Forthis he needs a false medical certificate from your brother who is a medical doctor. He requestsyou to talkto your brotherand get him the certificate. What do you do? आपका एक मित्र अपने कार्यालय से अनुपस्थिति की छुट्टी लेना चाहता है। इसके लिए उसको आपके भाई से, जो एक डॉक्टर है, एक झूठे चिकित्सा प्रमाणपत्र की आवश्यकता है। वह आपसे अनुरोध करता है कि आप अपने भाई से बात करके उसे प्रमाणपत्र दिला दें। आप क्या करेंगे?

    A)
    Recommend to your brother to give your friend a false certificate. / अपने भाई से सिफारिश करेंगे कि वह आपके मित्र को झूठा प्रमाणपत्र दे दे।

    B)
    Tell your friend to talk to your brother directly. / अपने मित्र को अपने भाई से सीधे बात करने को कहेंगे।

    C)
    Tell your friend that this is wrong. / अपने मित्र को बतायेंगे कि यह गलत है।

    D)
    Send yourfriendto anotherdoctorwho gives false certificates for money. / अपने मित्र को एक-दूसरे डॉक्टर के पास भेजेंगे, जो पैसे लेकर झूठा प्रमाणपत्र देता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) A cuboid having six faces is made of different colour for each face. The blue face is adjacent to white. The red face is opposite to black but adjacent to yellow. The brown face is adjacent to blue. The red face is placed down. Which one of the following faces would be the opposite to yel- low? एक घनाभ (क्यूबाइड) के छः पृष्ठ अलग-अलग रंग के हैं। नीला पृष्ठ सफेद से लगा हुआ है। लाल पृष्ठ काले वाले के सामने लेकिन पीले से लगा हुआ है। भूरा पृष्ठ नीले से लगा हुआ है लाल पृष्ठ नीचे को तरफ रखा हुआ है। निम्नलिखित में से कौन-सा पीले के सामने होगा?

    A)
    Blue / नीला

    B)
    White / सफेद

    C)
    Red / लाल

    D)
    Black / काला

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) In a tournament of 14teams playing, ifeach team played against every other team only once at league stage, followed by two semi-finals between the top four teams after league stage and finally one match between the winners of the semi-finals, then how many total matches are played? एक टूर्नामेंट में 14 टीमें खेलीं। लीग चरण में, प्रत्येक टीम हर दूसरी टीम से केवल एक ही बार खेली। लीग चरण के बाद, शीर्ष की चार टीमों में दो सेमीफाइनल हुए और अंततः सेमीफायनल के विजेताओं में एक फायनद मैच हुआ, तो कुल कितने मैच खेले गये?

    A)
    108

    B)
    94

    C)
    81

    D)
    78

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) Find the correct alternative which will replace the question mark shown in the following series: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह की जगह सही विकल्प का पता लगाइए- 1, 5, 13, 29, 61, 125, ?

    A)
    186

    B)
    232

    C)
    250

    D)
    253

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    Find out the missing square of the given figure.
    नीचे दिए चित्र में लुप्त वर्ग का पता लगाओ-

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    Identify the number to replace the question mark.
    प्रश्न चिह्न की जगह आने वाली संख्या की पहचान कीजिए-

    A)
    4

    B)
    6

    C)
    7

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    Which one of the following can come next?
    निम्नलिखित में कौन-सा अगले स्थान पर आएगा?
     

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    Which alphabet in sequence replaces the question mark?
    प्रश्न चिह्न के स्थान पर वर्णमाला का कौन-सा क्रम आएगा?
    MNZA, LPYC, KRXE, JTWG, ?
     

    A)
    IUUI

    B)
    IVVI

    C)
    HVVH

    D)
    HUUH

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    Identify the number to replace the queston mark.
    प्रश्न चिह्न की जगह आने वाली संख्या की पहचान कीजिएः

    A)
    4

    B)
    11

    C)
    15

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) 
    Find out the missing tile.
    लुप्त टाइल का पता लगाओ-

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) 
    How many squares (including interpenetrating ones) are there in the following figure?
    नीचे दिये चित्र में अन्तर्वेधित वर्गों सहित कुल कितने वर्ग हैं?
     

    A)
    11

    B)
    14

    C)
    17

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) In a certain code language 157 means 'parents love kids', 619 means 'love birds nice' and 952 means 'parents like birds'. Then what does the word 'nice' stand for in the same language? एक किसी कूट में 157 का अर्थ है- Parents love kids 619 का अर्थ है- Love birds nice और 952 का अर्थ है- arents like birdsA तब इसी भाषा में nice का संकत क्या है?

    A)
    1

    B)
    6

    C)
    9

    D)
    None / कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) In a class of 52 students, Abhay's rank is in the bottom quarter of the class. Chandra's rank is equal to the square root of that of Abhay's. Chadra's rank is equal to: एक 52 विद्यार्थियों वाली कक्षा में, अभय का रैंक नीचे से चतुर्थाश में आता है। चन्द्र का रैंक, अभय के रैंक के वर्गमूल के बराबर है। चन्द्र का रैंक है-

    A)
    1

    B)
    8

    C)
    5

    D)
    7

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) 
    Observe the pair to the left of ::, which has cer- tain relationship. Using the same relationship, what should be the missing on the right side? POWER : TGYQR :: TRAIN : ?
    ध्यान से : : के बायें तरफ से जोडे़ को देखिए। इनमें एक निश्चित संबंध है। इसी संबंध के अनुसार दाहिनी तरफ के जोडे़ का लुप्त पद क्या होना चाहिए?
    POWER : TGYQR :: TRAIN : ?
     

    A)
    VCTKP

    B)
    VTCKP

    C)
    PCKTV

    D)
    PKCTV

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) In the list offour alphabets pair, three belongs to a type and one does not. Which is the odd one? नीचे की सूची में चार अक्षर जोड़ियों में से तीन एक प्रकार की हैं और एक भिन्न है। विषम जोड़ी कौन-सी है?

    A)
    AA

    B)
    BB

    C)
    BD

    D)
    DP

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) 
    In the following series only one number is not correct. Which is the wrong number?
    निम्नलिखित श्रेणी में केवल एक अंक सही नहीं है। गलत अंका कौन-सा है?
    2 3 8 62 3968

    A)
    2

    B)
    8

    C)
    62

    D)
    3968

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) Find the odd one out among the following: नीचे के चित्रों में कौन-सा विषम है?

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) 
    Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below:
    In a particular month of a year, it is observed that there are five Tuesdays and all other days appear less than five times.
    निर्देश: निम्नांकित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
    एक वर्ष के एक विशोष महीने में पाँच मंगलवार पड़ते हैं और अन्य सभी दिन पाँच बार से कम आते हैं।
    The first day of the next month is
    अगले महीने का पहला दिन है-

    A)
    Saturday / शनिवार

    B)
    Monday / सोमवार

    C)
    Wednesday / बुधवार

    D)
    Thursday / बृहस्पतिवार

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) 
    Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below:
    In a particular month of a year, it is observed that there are five Tuesdays and all other days appear less than five times.
    निर्देश: निम्नांकित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
    एक वर्ष के एक विशोष महीने में पाँच मंगलवार पड़ते हैं और अन्य सभी दिन पाँच बार से कम आते हैं।
    This particular month referred is
    यह उल्लेखित महीना है?
     

    A)
    February / फरवरी

    B)
    April / अप्रैल

    C)
    June / जून

    D)
    November / नवम्बर

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) 
    Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below :
    A square (of size 2 metre by 2 metre) seating
    arrangement is made such that the edges of the
    square are running in either North-South or East-West directions. A, B, C, D, E, F, G and 1-1 are persons seating in this arrangement, such that a person is sitting at either a corner of the square or at a midpoint of the edges ofthe square. All persons are facing each other. A and D are sitting at diagonally opposite corners of the square.
    C is sitting south of A at a distance of 1 m.
    F is sitting north-west of C.
    B is sitting exactly south of F and also is sitting
    between G and D).
    G and 1-1 are sitting at a distance of \[2\sqrt{2}\]m between fhem.
    निर्देश: निम्नांकित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    एक वर्गाकार (2 मीटर \[\times \] 2 मीटर) बैठक व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि वर्ग की भुजा या तो उत्तर-दक्षिण अथवा पूर्व- पश्चिम दिशा में जाती है। A, B, C, D, E, F, G और H नामित व्यक्ति इस व्यवस्था में इस प्रकार बैठे है कि व्यक्ति या तो वर्ग के कोनों अथवा वर्ग भुजाओं के मध्य बिन्दु पर स्थित है। सब लोग एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं।
    A और D वर्ग की कर्ण रेखा पर सामने वाले कोने पर बैंठे है।
    A के दक्षिण में 1 मीटर की दूरी C बैठा है।
    C से उत्तर-पश्चिम दिशा में F बैठा हैA
    F से एकदम दक्षिण में B बैठा है और B, G और D के बीच में बैठा है।
    G और H एक-दूसरे से   \[2\sqrt{2}\] मीटर की दूरी पर बैठे हैं।
    Who is sitting in the south-east direstion of E?
    E से दक्षिण-पूर्व दिशा में कौन बैठा है?

    A)
    F

    B)
    B

    C)
    A

    D)
    G

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) 
    Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below :
    A square (of size 2 metre by 2 metre) seating
    arrangement is made such that the edges of the
    square are running in either North-South or East-West directions. A, B, C, D, E, F, G and 1-1 are persons seating in this arrangement, such that a person is sitting at either a corner of the square or at a midpoint of the edges ofthe square. All persons are facing each other. A and D are sitting at diagonally opposite corners of the square.
    C is sitting south of A at a distance of 1 m.
    F is sitting north-west of C.
    B is sitting exactly south of F and also is sitting
    between G and D).
    G and 1-1 are sitting at a distance of \[2\sqrt{2}\]m between fhem.
    निर्देश: निम्नांकित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
    एक वर्गाकार (2 मीटर \[\times \] 2 मीटर) बैठक व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि वर्ग की भुजा या तो उत्तर-दक्षिण अथवा पूर्व- पश्चिम दिशा में जाती है। A, B, C, D, E, F, G और H नामित व्यक्ति इस व्यवस्था में इस प्रकार बैठे है कि व्यक्ति या तो वर्ग के कोनों अथवा वर्ग भुजाओं के मध्य बिन्दु पर स्थित है। सब लोग एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं।
    A और D वर्ग की कर्ण रेखा पर सामने वाले कोने पर बैंठे है।
    A के दक्षिण में 1 मीटर की दूरी C बैठा है।
    C से उत्तर-पश्चिम दिशा में F बैठा हैA
    F से एकदम दक्षिण में B बैठा है और B, G और D के बीच में बैठा है।
    G और H एक-दूसरे से   \[2\sqrt{2}\] मीटर की दूरी पर बैठे हैं।
    Who is sitting at a distance of 2 m from B?
    B से 2 मीटर की दूरी पर कौन बैठा है?
     

    A)
    F

    B)
    A

    C)
    H

    D)
    E

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) Promoting foreign languages in schools is in- tended mainly to विद्यालयों में विदेशी भाषाओं को बढ़ावा देने के पीछे मुख्य इरादा है

    A)
    give more importance to foreign languages than Indian languages. / भारतीय भाषाओं की अपेक्षा विेदेशी भाषाओं को अधिक महत्व देना

    B)
    give equal importance to Indian and foreign language. / भारतीय और विदेशी भाषाओं को समान महत्व देना|

    C)
    give more importance to arts compared to other subjects. / अन्य विषयों की तुलना में कला को अधिक महत्व देना।

    D)
    make children global citizens. / बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) In our country, a person (he/she) is elected as the Vice President by the members of both the houses of Parliament. This implies that, before the election, हमारे देश में, संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति को उपराष्ट्रपति चुना जाता है। इसका तात्पर्य है कि चुनाव के पहले-

    A)
    He/she is definitely a member of LokSabha. / व्यक्ति निश्चित रूप से लोकसभा का सदस्य है।

    B)
    He/she is definitely amember of RaJya Sabha. / व्यक्ति निश्चित रूप से राज्यसभा का सदस्य हैं।

    C)
    He/she is definitely a member of Union Cabinet. / व्यक्ति निश्चित रूप् से केन्द्रीय मंत्रिमंडल का सदस्य है।

    D)
    He/she is a citizen of the country. / व्यक्ति हमारे देश का नागरिक है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) Vincent is a newspaper boy, who supplies 20 newspapers everyday morning and he completes the Job in 30 minutes. Whenever he is sick, heasks hisfriend Kumarto deliverthe news- papers to all the 20 houses. विन्सेंट एक अखबार वाला लड़का है, जो हर सुबह 20 समाचार-पत्रों को बाँटता है। यह काम वह 30 मिनिट में पूरा करता है। वह जब भी बीमार होता है, तो अपने दोस्त कुमार को सभी 20 घरों में समाचारपत्रों को बाँटने को कहता है।

    A)
    Vincent has trust in Kumar. / विन्सेंट कुमार पर विश्वास करता है।

    B)
    Vincent often takes leave from his duty. / विन्सेंट अकसर अपने काम से छुट्टी लेता है।

    C)
    The houses, where the newspapers are given, are located far away from one another. / जिन घरों में समाचार-पत्र दिया जाता है, वे एक-दूसरे से बहुत दूर स्थित हैं।

    D)
    Vincent does some other job after distributing the newspapers. / विन्सेंट समाचार-पत्र वितरण के बाद कुछ अन्य काम करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर केवल दिए गए गद्यांश पर ही आधारित होने चाहिए।
    देश की उन्नति के लिए गाँधीजी ने ग्रामोन्नति को सर्वोपरि माना है। भारतीय ग्राम, भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के प्रतीत हैं। ग्राम ही भारतवर्ष की आत्मा है और सम्पूर्ण भारत उनका शरीरA शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थिति पर निर्भर है । आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना व नवशक्ति का संचार होता है। आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में ही बसती है। गाँधीजी कहा करते थे-‘'भारत का हृदय गाँवों में बसता है । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है। गाँवों में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । 'अतः भारत की उन्नति नगरों की उन्नति पर नहीं, अपितु गाँवों की उन्नति पर निर्भर करती है। अतः ग्रामोन्नति का कार्य देशोन्नति का कार्य है। महाकवि सुमित्रानंदन पंत ने 'भारतमाता ग्रामवासिनी' नामक कविता में ठीक ही कहा है कि भारतवर्ष का वास्तविक स्वरूप गाँवों में है।
    भारतीय ग्राम किसके प्रतीक हैं?
     

    A)
    युरोप की प्राचीन सभ्यता के।

    B)
    भारत की प्राचीन संस्कृति के।

    C)
    भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के।

    D)
    उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर केवल दिए गए गद्यांश पर ही आधारित होने चाहिए।
    देश की उन्नति के लिए गाँधीजी ने ग्रामोन्नति को सर्वोपरि माना है। भारतीय ग्राम, भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के प्रतीत हैं। ग्राम ही भारतवर्ष की आत्मा है और सम्पूर्ण भारत उनका शरीर| शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थिति पर निर्भर है । आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना व नवशक्ति का संचार होता है। आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में ही बसती है। गाँधीजी कहा करते थे-‘ 'भारत का हृदय गाँवों में बसता है । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है। गाँवों में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । 'अतः भारत की उन्नति नगरों की उन्नति पर नहीं, अपितु गाँवों की उन्नति पर निर्भर करती है। अतः ग्रामोन्नति का कार्य देशोन्नति का कार्य है। महाकवि सुमित्रानंदन पंत ने 'भारतमाता ग्रामवासिनी' नामक कविता में ठीक ही कहा है कि भारतवर्ष का वास्तविक स्वरूप गाँवों में है।
    शरीर में चेतना व शक्ति का संचार कब होता है?
     

    A)
    जब शरीर स्वस्थ हो।    

    B)
    जब लोग स्वस्थ हों।

    C)
    जब आत्मा स्वस्थ हो।   

    D)
    जब कोई भी स्वस्थ न हो।

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर केवल दिए गए गद्यांश पर ही आधारित होने चाहिए।
    देश की उन्नति के लिए गाँधीजी ने ग्रामोन्नति को सर्वोपरि माना है। भारतीय ग्राम, भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के प्रतीत हैं। ग्राम ही भारतवर्ष की आत्मा है और सम्पूर्ण भारत उनका शरीरA शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थिति पर निर्भर है । आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना व नवशक्ति का संचार होता है। आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में ही बसती है। गाँधीजी कहा करते थे-‘ 'भारत का हृदय गाँवों में बसता है । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है। गाँवों में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । 'अतः भारत की उन्नति नगरों की उन्नति पर नहीं, अपितु गाँवों की उन्नति पर निर्भर करती है। अतः ग्रामोन्नति का कार्य देशोन्नति का कार्य है। महाकवि सुमित्रानंदन पंत ने 'भारतमाता ग्रामवासिनी' नामक कविता में ठीक ही कहा है कि भारतवर्ष का वास्तविक स्वरूप गाँवों में है।
    किसानों को क्या बताया गया हैं?
     

    A)
    उन्न्ति का प्रतीक

    B)
    आलसियों का अवतार

    C)
    सेवा और परिश्रम का अवतार     

    D)
    उपर्युक्त मे से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर केवल दिए गए गद्यांश पर ही आधारित होने चाहिए।
    देश की उन्नति के लिए गाँधीजी ने ग्रामोन्नति को सर्वोपरि माना है। भारतीय ग्राम, भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के प्रतीत हैं। ग्राम ही भारतवर्ष की आत्मा है और सम्पूर्ण भारत उनका शरीरA शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थिति पर निर्भर है । आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना व नवशक्ति का संचार होता है। आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में ही बसती है। गाँधीजी कहा करते थे-‘ 'भारत का हृदय गाँवों में बसता है । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है। गाँवों में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । 'अतः भारत की उन्नति नगरों की उन्नति पर नहीं, अपितु गाँवों की उन्नति पर निर्भर करती है। अतः ग्रामोन्नति का कार्य देशोन्नति का कार्य है। महाकवि सुमित्रानंदन पंत ने 'भारतमाता ग्रामवासिनी' नामक कविता में ठीक ही कहा है कि भारतवर्ष का वास्तविक स्वरूप गाँवों में है।
    भारत की उन्नति निर्भर करती है-
     

    A)
    महानगरों की उन्नति पर 

    B)
    शहरों की उन्नति पर

    C)
    कस्बों की उन्नति पर    

    D)
    ग्रामों की उन्नति पर

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए। प्रश्नों के उत्तर केवल दिए गए गद्यांश पर ही आधारित होने चाहिए।
    देश की उन्नति के लिए गाँधीजी ने ग्रामोन्नति को सर्वोपरि माना है। भारतीय ग्राम, भारत की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के प्रतीत हैं। ग्राम ही भारतवर्ष की आत्मा है और सम्पूर्ण भारत उनका शरीर| शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थिति पर निर्भर है । आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना व नवशक्ति का संचार होता है। आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में ही बसती है। गाँधीजी कहा करते थे-‘ 'भारत का हृदय गाँवों में बसता है । गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है। गाँवों में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते हैं । 'अतः भारत की उन्नति नगरों की उन्नति पर नहीं, अपितु गाँवों की उन्नति पर निर्भर करती है। अतः ग्रामोन्नति का कार्य देशोन्नति का कार्य है। महाकवि सुमित्रानंदन पंत ने 'भारतमाता ग्रामवासिनी' नामक कविता में ठीक ही कहा है कि भारतवर्ष का वास्तविक स्वरूप गाँवों में है।
    'ग्रामोन्न्ति' शब्द बना है-
     

    A)
    ग्रामों + न्नति

    B)
    ग्रामो  + नति

    C)
    ग्रामोन्न  + ति

    D)
    ग्राम  + उन्नति

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 91 से 95 के उत्तर निम्नांकित अवतरण के आधार पर दीजिए:
    मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जीवन जीने के लिए है और मनुष्य जीना भी चाहता है। जीने से तात्पर्य है- उल्लासपूर्ण जिंदगी। पर अनेक बार निराशा घेर लेती है। वह कौन-सी कला है] जिससे उल्लासपूर्ण जिंदगी जी जा सके\ यह कला एक बहुत ही साधारण कला है। इसके लिए न किसी तप की आवश्यकता है और न योग साधना की। यह कला है - दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं। जब हम दूसरों के लिए जिएँगे, तो हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जएगी और लोग हमसे प्यार करने लगेंगे, जिससे आनंद के सारे द्वार खुल जाएँगे। ऐसी ही स्थिति में हमारा जीवन सौद्देश्य कहलाएगा और हमें जीवन के मनोहारी रूप के दर्शन हो सकेंगे।
    'मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति’ का तात्पर्य है

    A)
    समस्त प्राणियों में मनुष्य को सर्वाधिक शक्तिशाली बनाया है।

    B)
    समस्त प्राणियों में मनुष्य को सबसे सुंदर बनाया है।

    C)
    ईश्वर ने मनुष्य को फुरसत में बैठकर गढ़ा है।

    D)
    प्रत्येक दृष्टि से मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 91 से 95 के उत्तर निम्नांकित अवतरण के आधार पर दीजिए:
    मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जीवन जीने के लिए है और मनुष्य जीना भी चाहता है। जीने से तात्पर्य है- उल्लासपूर्ण जिंदगी। पर अनेक बार निराशा घेर लेती है। वह कौन-सी कला है] जिससे उल्लासपूर्ण जिंदगी जी जा सके? यह कला एक बहुत ही साधारण कला है। इसके लिए न किसी तप की आवश्यकता है और न योग साधना की। यह कला है - दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं। जब हम दूसरों के लिए जिएँगे, तो हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जएगी और लोग हमसे प्यार करने लगेंगे, जिससे आनंद के सारे द्वार खुल जाएँगे। ऐसी ही स्थिति में हमारा जीवन सौद्देश्य कहलाएगा और हमें जीवन के मनोहारी रूप के दर्शन हो सकेंगे।
    मनुष्य किस प्रकार की जिंदगी जीना पसंद करता है?
     

    A)
    आसान जिंदगी

    B)
    फुरसती जिंदगी

    C)
    भाग-दौड़ भरी जिंदगी

    D)
    उल्लासपूर्ण जिंदगी

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 91 से 95 के उत्तर निम्नांकित अवतरण के आधार पर दीजिए:
    मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जीवन जीने के लिए है और मनुष्य जीना भी चाहता है। जीने से तात्पर्य है- उल्लासपूर्ण जिंदगी। पर अनेक बार निराशा घेर लेती है। वह कौन-सी कला है, जिससे उल्लासपूर्ण जिंदगी जी जा सके? यह कला एक बहुत ही साधारण कला है। इसके लिए न किसी तप की आवश्यकता है और न योग साधना की। यह कला है - दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं। जब हम दूसरों के लिए जिएँगे, तो हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जएगी और लोग हमसे प्यार करने लगेंगे, जिससे आनंद के सारे द्वार खुल जाएँगे। ऐसी ही स्थिति में हमारा जीवन सौद्देश्य कहलाएगा और हमें जीवन के मनोहारी रूप के दर्शन हो सकेंगे।
    जीवन जीने की अच्छी कला है
     

    A)
    प्रतिदिन योग साधना करना।

    B)
    कभी-कभी तपस्या करना।

    C)
    रोचक कहानी, उपन्यास पढ़ना।

    D)
    दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 91 से 95 के उत्तर निम्नांकित अवतरण के आधार पर दीजिए:
    मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जीवन जीने के लिए है और मनुष्य जीना भी चाहता है। जीने से तात्पर्य है- उल्लासपूर्ण जिंदगी। पर अनेक बार निराशा घेर लेती है। वह कौन-सी कला है, जिससे उल्लासपूर्ण जिंदगी जी जा सके? यह कला एक बहुत ही साधारण कला है। इसके लिए न किसी तप की आवश्यकता है और न योग साधना की। यह कला है - दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं। जब हम दूसरों के लिए जिएँगे, तो हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जएगी और लोग हमसे प्यार करने लगेंगे, जिससे आनंद के सारे द्वार खुल जाएँगे। ऐसी ही स्थिति में हमारा जीवन सौद्देश्य कहलाएगा और हमें जीवन के मनोहारी रूप के दर्शन हो सकेंगे।
    दूसरों के लिए जीने का प्रभाव होगा -
     

    A)
    हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जाएगी।

    B)
    लोग हमसे प्यार करने लगेंगे।

    C)
    आनंद के द्वार खुल जाएँगे।

    D)
    उपर्युक्त सभी।

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) 
    निर्देश: प्रश्न संख्या 91 से 95 के उत्तर निम्नांकित अवतरण के आधार पर दीजिए:
    मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जीवन जीने के लिए है और मनुष्य जीना भी चाहता है। जीने से तात्पर्य है- उल्लासपूर्ण जिंदगी। पर अनेक बार निराशा घेर लेती है। वह कौन-सी कला है, जिससे उल्लासपूर्ण जिंदगी जी जा सके? यह कला एक बहुत ही साधारण कला है। इसके लिए न किसी तप की आवश्यकता है और न योग साधना की। यह कला है - दूसरों के लिए जीना, केवल अपने लिए नहीं। जब हम दूसरों के लिए जिएँगे, तो हमारी जिंदगी दूसरों की भी हो जएगी और लोग हमसे प्यार करने लगेंगे, जिससे आनंद के सारे द्वार खुल जाएँगे। ऐसी ही स्थिति में हमारा जीवन सौद्देश्य कहलाएगा और हमें जीवन के मनोहारी रूप के दर्शन हो सकेंगे।
    दिए गए गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक हो सकता है?
     

    A)
    जीवन में योग साधना

    B)
    जीवन-एक तपस्या

    C)
    जीवन जीने की कला

    D)
    जीवन और ईश्वर

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) ‘इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है। वाक्य में सर्वनाम का प्रकार बताइयेः

    A)
    पुरुष वाचक

    B)
    निश्चय वाचक

    C)
    अनिश्चय वाचक

    D)
    सम्बन्ध वाचक

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द का चयन कीजिएः

    A)
    उज्जवल

    B)
    उजज्वल

    C)
    उज्ज्वल

    D)
    उजजवल

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) ‘'मनोहर’' शब्द में कौन-सी संधि है?

    A)
    स्वर संधि

    B)
    व्यंजन संधि

    C)
    विसर्ग संधि

    D)
    इनमें से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) निम्नांकित में द्विगु समास हैः

    A)
    शताब्दी

    B)
    नकटा

    C)
    अष्ट भुजा

    D)
    चतुर्भुज

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) 'कामायनी’' महाकाव्य के रचयिता हैं-

    A)
    मैथिलीशरण गुप्त

    B)
    सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

    C)
    जयशंकर प्रसाद

    D)
    बालकृष्ण 'शर्मा 'नवीन’          

    View Answer play_arrow

Study Package

MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner