Solved papers for MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II

done MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Paper 2014 Shift-II Total Questions - 100

  • question_answer1) 
    Direction: The following Pi-chart shows the break-up of costs in running a dining hall in the hostel. Study the figure and answer questions (1-3) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये पाई-चित्र में एक छात्रवास के भोजन-कक्ष के परिचालन के लिए विश्लेषित व्यय दिया गया है। चित्र के अध्ययन के उपरांत नीचे दिये गये 1 से 3 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
    If the electricity charges are Rs. 40,000 the workers are paid a total of-
    यदि बिजली का खर्च रुपये 40,000 है, तो श्रमिकों का कुल वेतन कितना होगा?
     

    A)
    Rs.20,000 / रुपये 20,000

    B)
    Rs. 40,000 / रुपये 40,000

    C)
    80,000 / रुपये 80,000

    D)
    Rs.1,20,000 / रुपये 1,20,000

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 
    Direction: The following Pi-chart shows the break-up of costs in running a dining hall in the hostel. Study the figure and answer questions (1-3) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये पाई-चित्र में एक छात्रवास के भोजन-कक्ष के परिचालन के लिए विश्लेषित व्यय दिया गया है। चित्र के अध्ययन के उपरांत नीचे दिये गये 1 से 3 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
    If maintenance costs are Rs. 60,000 the materials cost is-
    यदि अनुरक्षक पर व्यय रुपये 60,000 है, तो सामगी का मूल्य कितना होगा?
     

    A)
    Rs.1,00,000 / रुपये 1,00,000

    B)
    Rs.2,00,000 / रुपये 2,00,000

    C)
    Rs.3,00,000 / रुपये 3,00,000

    D)
    Rs.4,00,000 / रुपये  4,00,000

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) 
    Direction: The following Pi-chart shows the break-up of costs in running a dining hall in the hostel. Study the figure and answer questions (1-3) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये पाई-चित्र में एक छात्रवास के भोजन-कक्ष के परिचालन के लिए विश्लेषित व्यय दिया गया है। चित्र के अध्ययन के उपरांत नीचे दिये गये 1 से 3 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
    If the total electricity and maintenance costs are Rs. 1,10,000 how much is the rent?
    यदि बिजली और अनुरक्षण पर कुल व्यय रुपये 1,10,000 है, तो किराया कितना होगा?
     

    A)
    Rs. 40,000 / रुपये 40,000

    B)
    Rs.90,000 / रुपये 90,000

    C)
    Rs.1,10,000 / रुपये 1,10,000

    D)
    Rs. 60,000 / रुपये 60,000

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) A retailer buys 20 pens for Rs.40 and sells it at the rate Rs.40 for 15 pens. What is the profit margin? एक फुटकर व्यापारी 20 पेन को रुपये 40 में खरीदता है और 15 पेन को रुपये 40 में बेचता है। उसके लाभ का क्या प्रतिशत है?

    A)
    100%

    B)
    50%

    C)
    33%

    D)
    25%

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) A man travels 480 kms. He covers two-thirds of this distance by train. One-fifth by bus and remaining by taxi. What is the distance travelled by taxi? एक व्यक्ति 480 कि.मी. यात्रा करता है। वह अपनी कुल यात्रा का 2/3 हिस्सा रेल से, 1/5 हिस्सा बस से और बाकी बची दूरी टैक्सी से तय करता है। टैक्सी द्वारा की गई यात्रा कितने कि.मी. है?

    A)
    44 km/44 कि.मी.

    B)
    54 km /54 कि.मी.

    C)
    64 km /64 कि.मी.

    D)
    74 km /74 कि.मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) Which one of the following fractions is not less than \[\frac{2}{3}\]? निम्न में से कौन-सी भिन्न \[\frac{2}{3}\] से छोटी है?

    A)
    \[\frac{7}{12}\]

    B)
    \[\frac{11}{18}\]

    C)
    \[\frac{9}{15}\]

    D)
    \[\frac{17}{24}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) If is takes 15 women to sow an acre in two days, how many women does it take to sow three acres in a day? यदि 15 औरतें मिलकर एक एकड़ दो दिन में बो सकती हैं, तो तीन एकड़ को एक दिन में बोने के लिए कितनी औरतों की आवश्यकता होगी?

    A)
    60

    B)
    90

    C)
    120

    D)
    180

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) One kg of rice, one kg of dal and 500ml of oil costs Rs.320. Dal costs twice as much as rice. Further, 1000 ml of and 2 kgs of rice cost Rs. 480. How much does the dal cost? एक किलो चावल, एक किलो दाल और 500 मि. लीटर तेल की कीमत रुपये 320 है। दाल की कीमत चावल से दोगुनी है। 1000 मि. लीटर तेल और 2 किलो चावल की कुल कीमत रुपये 480 है। एक किलो दाल की क्या कीमत है?

    A)
    160

    B)
    120

    C)
    80

    D)
    40

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) If \[a=3\] and \[b*c=\frac{\sqrt{(b-c)+({{b}^{2}}-{{c}^{2}})}}{2bc}\], then calculate \[a\times b*c\] for \[b=7\], \[c=3\] यदि \[a=3\] और \[b*c=\frac{\sqrt{(b-c)+({{b}^{2}}-{{c}^{2}})}}{2bc}\], तो \[a\times b*c\] का मान ज्ञात करिये, जब \[b=7\],\[c=3\]

    A)
    \[\frac{\sqrt{11}}{7}\]

    B)
    \[\frac{11}{7}\]

    C)
    \[\frac{11}{\sqrt{7}}\]

    D)
    \[\sqrt{\frac{11}{7}}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) The average temperature calculated from data for Monday through Wednesday is \[{{36}^{o}}C\]. However, when data for Thursday is included, the average, increases by \[{{1}^{o}}C\]. What was the temperature recorded on Thursday? किसी सप्ताह विशेष में सोमवार से बुधवार के तापमान का औसत लेने पर \[{{36}^{o}}C\] आता है। परन्तु इस गणना में गुरुवार के तापमान को भी शामिल करने पर औसत \[{{1}^{o}}C\] बढ़ जाता है। गुरुवार का तापमान क्या था?

    A)
    \[{{37}^{o}}C\]

    B)
    \[{{38}^{o}}C\]

    C)
    \[{{39}^{o}}C\]

    D)
    \[{{40}^{o}}C\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) The average electricity bill of a household from January to June is Rs. 980; for July to September is Rs. 670; for October to December is Rs. 720. If the family goes on vacation for June and July and no electricity is used, what is the average electricity bill for that year would be? एक परिवार का औसत बिजली बिल इस प्रकार हैः जनवरी से जून रुपये 980; जुलाई से सितम्बर रुपये 670; अक्टूबर से दिसम्बर रुपये 742 । यदि परिवार जून और जुलाई के महीनों में छुट्टी पर जाता है। और बिजली की कोई खपत नहीं होती है, तो इस वर्ष के लिए औसत बिजली का बिल क्या होगा?

    A)
    Rs.500

    B)
    Rs.600

    C)
    Rs.700

    D)
    Rs.800

    E)
    None of these

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) The area of a rectangular field with sides in 2:1 ratio is \[162\,{{m}^{2}}\]. There is a proposal to make a 1 m wide walking track all along the perimeter of the field. How much would be the reduction in the area? एक आयताकार मैदान की भुजाओं का अनुपात 2 : 1 है और क्षेत्रफल 162 वर्ग मीटर है। एक प्रस्ताव के अनुसार इस मैदान के चारों तरफ 1 मीटर चौड़ी पगडण्डी बनाई जायेगी। ऐसा करने पर अन्दर का क्षेत्रफल कितना कम हो जायेगा?

    A)
    \[25\ {{m}^{2}}\]

    B)
    \[50\ {{m}^{2}}\]

    C)
    \[75\,{{m}^{2}}\]

    D)
    \[100\,\,{{m}^{2}}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) In the following sentence, identify the meaning of wood ‘’graceful’’: निम्नलिखित वाक्य में, 'सुन्दर’ शब्द के अर्थ की पहचान करेंः नर्तकी अपनी मुद्राओं में सुंदर लग रही थी।

    A)
    Fast / तेज

    B)
    Strong / प्रबल

    C)
    Elegant / मनोहर

    D)
    Rhythmic / तालबद्ध

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) Mr. Mohau travels to his work place first by bus and then by metro. The average speeds of bus and metro are 30 km/hr and 60 km/hr, respectively. The distances covered by bus and metro are in the ratio of 1:6. If Mr. Mohan reaches office in one hour, How, far is his office? श्री मोहन अपने कार्य स्थल को जाने के लिए पहले बस लेते हैं और उसके बाद मेट्रो। बस और मेट्रो की औसत गति क्रमश: 30 कि.मी. प्रति घंटा और 60 कि.मी. प्रति घंटा है। बस और मेट्रो के द्वारा तय की गई दूरियों का अनुपात 1 : 6 है। यदि श्री मोहन अपने ऑफिस एक घंटे में पहुँचते हैं, तो ऑफिस की दूरी कितने कि.मी. है?

    A)
    51.5 km /51.5 कि.मी.

    B)
    52.0 km /52.0 कि.मी.

    C)
    52.5 km /52.5 कि.मी.

    D)
    53.0 km /53.0 कि.मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) A merchant has 300 litres of coconut oil, 330 litres of groundnut oil and 420 litres of sunflower oil. He wants to store them in cans of equal volume. What is the minimum numbers of cans that he needs? एक व्यापारी के पास 300 लीटर नारियल का तेल, 330 लीटर मूँगफली का तेल और 420 लीटर सूरजमुखी का तेल है। वह उनको समान आयतन वाले पात्रों में संचित करना चाहता है? उसको कम से कम कितने पात्रों की आवश्यकता होगी?

    A)
    25

    B)
    30

    C)
    35

    D)
    40

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) Mr. Raju invests in a systematic investment plan in which he deposits Rs. 1,000 per year for three years. If interest is calculated as 11% (simple in-terest) at the end of three years, how much is the, interest earned by Mr. Raju ?               श्री राजू एक सुव्यवस्थित निवेश योजनाओं में रुपये 1000 प्रति वर्ष, तीन वर्ष के लिये निवेश करते हैं। सरल ब्याज की दर 11% है। तीन वर्ष बाद श्री राजू को कितना ब्याज मिलेगा?

    A)
    Rs.550 / रुपये 550

    B)
    Rs.660 / रुपये 660

    C)
    Rs.330 / रुपये 330

    D)
    Rs.750 / रुपये 750

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    Which of the following inferences can be drawn from the above excerpt? /उपर्युक्त अवतरण में कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है
     

    A)
    Ability to fly depends on the order. / उड़ने की क्षमता श्रेणी पर निर्भर करती है।

    B)
    Ability to fly depends on the continent. / उड़ने की क्षमता महाद्वीप पर निर्भर करती है।

    C)
    Ability to fly is a result of adaptation to particular condition / उड़ने की क्षमता विशेष परिस्थितियों के अनुकूलन के परिणामस्वरूप है।

    D)
    Ability to fly depends on the ability to run. / उड़ने की क्षमता दौड़ने की योग्यता पर निर्भर है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    Which of the following statement is FALSE?
    निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
     

    A)
    The order of perching birds contains the largest number of species. / पर्च करने वाले पक्षियों की श्रेणी में सबसे अधिक प्रजातियाँ होती हैं।

    B)
    There are orders of birds that have only one species in them. / कुछ पक्षी-श्रेणियों में केवल एक ही प्रजाति होती है।

    C)
    Large vultures fly over Himalayas by gliding./ बड़े गिद्ध हिमालय के ऊपर से ग्लाइड करते हुये उड़ते हैं।

    D)
    The survival rates of primitive orders is low as compared to the evolved ones. / विकसित श्रेणियों की तुलना में प्राचीन श्रेणियों के पक्षियों की जीवित रहने की दर कम होती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    According to the excerpt what led to the diversity of flight techniques?
    अवतरण के अनुसार, उड़ान की तकनीक में विविधताओं का क्या कारण है?

    A)
    The primitiveness of order. / श्रेणी की प्राचीनता।

    B)
    Variety of habitats and varied responses to them. / विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थान और उनके प्रति अनुकूल।

    C)
    The ability of the bird to glide. / पक्षिओं में ग्लाइड करने की क्षमता।

    D)
    Difference in ability to run. / दौड़ने की क्षमता में अन्तर।

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    Which of the following statements is WRONG in the context of the above excerpt? उपर्युक्त संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है

    A)
    Ability to fly is a result of adaptation to particular conditions. / उड़ने की क्षमता, विशेष परिस्थितियों के अनुकूलन के परिणामस्परूप हैं।

    B)
    The diversity of flight techniques is a result of variety of habitats and varied responses to them. / उड़ने की तकनीक में विविधता, विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थान और उनके प्रति परिवर्तनीय अनुकूलन का परिणाम है।

    C)
    Almost all the species fly exactly in the same manner. / लगभग सभी प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से उड़ती हैं।

    D)
    Birds are seen in all continents. / सभी महाद्वीप में पक्षी दिखाई देते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (17-21) asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Today birds inhabit every continent. There are nearly 9000 species classified into 27 orders. Some orders have only one species. The order Passeriformes (perching birds) contains the largest number of species. The most evolved birds are found in the Passeriformes order - sparrows, finches, crows, jays etc. It has generally been found that the survival rate of the primitive orders is much poorer compared to the highly evolved ones.
    The ability to fly-like many other biological properties of living beings - came about as an adaptation to particular conditions. The variety of habitats and the varied responses to them has led to an incredible diversity of flight techniques.
    Sparrows cannot glide; the larger vultures are champion gliders but cannot take-off without a run into the wind. Penguins and ostriches cannot fly; geese fly over the Himalays,. It would appear as if no two species fly exactly the same manner.
    निर्देश:के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिए -
    प्रत्येक महाद्वीप में पक्षी निवास करते हैं। उनकी लगभग 9000 प्रजातियाँ जिनको 27 श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं। कुछ श्रेणियों में एक ही प्रजाति पाई जाती है सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पसेरीफार्स श्रेणी में आती हैं, जिसका अर्थ ऊँचे स्थान पर बैठने वाली (पचिंग) प्रजाति है। सबसे ज्यादा विकसित पक्षी पसेरी-फार्स श्रेणी के होते हैं- गौरैया, भारत पक्षी (फिंच), कौवा, नीलकंठ, इत्यादि साधारणतया यह पाया गया है कि प्राचीन श्रेणियों के जीवित रहने की दर विकसित श्रेणियों से काफी कम होती है।
    प्राणियों के जैविक गुणों की तरह, उड़ने की क्षमता का भी परिस्थितियों के अनुकूलन की प्रक्रिया के तहत् विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक निवास स्थानों में, पक्षियों ने कई तरह से अनुकूलन किया। इस कारण उड़ने की तकनीक में अविश्वसनीय विविधता विकसित हुई द्य गौरैया ग्लाइड नहीं कर सकती है, बड़े आकार के गिद्धों का ग्लाइडिंग में कोई सानी नहीं है, परन्तु उनको उड़ान भरने से पहले हवा के विरुद्ध दौड़ना पड़ता है। पेंगुईन और ऑस्टरिच उड़ नहीं सकतेय गीज हिमालय के ऊपर से उड़ान भरती है इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी दो प्रजातियाँ बिलकुल एक तरह से नहीं उड़ती हैं।
    Which of the following inference can be drawn from the above excerpt?
    उपर्युक्त अवतरण के आधार पर, नीचे लिखे विकल्पों में से किसी एक का चयन कीजिए-

    A)
    To order with the largest numbers of species is also the most evolved. / सबसे अधिक प्रजातियों वाली श्रेणी, सबसे अधिक विकसित होती हैं।

    B)
    All the 27 orders have at least two spedes in them. / सभी 27 श्रेणियों में कम-से-कम दो प्रजातियाँ होती है।

    C)
    Biological properties of living beings is a result of diversity of flight techniques. / प्राणियों के जैविक, उनके उड़ान तकनीक की विविधताओं के परिणामस्वरूप होते हैं।

    D)
    All living beings that can walk can also fly. / सभी प्राणी जो चल सकते हैं, वो उड़ भी सकते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    Which of the following inferences can be drawn from the above excerpt?
    उपर्युक्त लेखांश से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है\

    A)
    Science and mathematics can be reduced to logic. / विज्ञान और गणित को तर्क में समाहित किया जा सकता है।

    B)
    Scientific concepts are created using different types of intuition. / वैज्ञानिक अवधारणाओं की रचना कई प्रकार के अंतर्ज्ञानों से होती है।

    C)
    Success of science can be explained only if we consider it as something logical. / विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर समझा जा सकता है।

    D)
    Descartes and Newton created physics. / डेस्कार्टिस और न्यूटन ने भौतिकी का सृजन किया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    Based on the above excerpt, which of the following statement is FALSE?
    उपर्युक्त लेखांश के आधार पर कौन-सा कथन असत्य हैं?
     

    A)
    Physical concepts can be created using only physical intuition. / भौतिकीय अवधारणाओं का सृजन केवल भौतिकीय अंतर्ज्ञान के प्रयोग से किया जा सकता है।

    B)
    Physical concepts are created using different types of .intuition. / भौतिकीय अवधारणाओं को कई प्रकार के अंतर्ज्ञान के प्रयोग से किया जा सकता है।

    C)
    Mathematical intuitions can be used to create physical iCpncepts. / गणितीय अंतर्ज्ञान को भौतिकीय अवधारणाओं के सृजन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

    D)
    Newton created some aspects of physics. / न्यूटन ने भौतिकी के कुछ पक्षों का सृजन किया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    According to the excerpt, what was Descartes' mistake?
    लेखांश के अनुसार डेस्कार्टिस की क्या गलती थी?
     

    A)
    He thought mathematics was reducible to physics. / उसने सोचा कि गणित को भौतिकी में परिवर्तित किया जा सकता है।

    B)
    He thought mathematics was part of physics. / उसने सोचा कि गणित भौतिकी का एक हिस्सा है।

    C)
    He thought physics was logical. / उसने सोचा कि भौतिकी तर्कजन्य है।

    D)
    He thought physics was.part of mathematics. / उसने सोचा कि भौतिकी गणित का एक हिस्सा है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    Which of the following statements is WRONG in the context of above excerpt?
    लेखांश के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?
     

    A)
    Some physics concepts are based on physical intuition. / कुछ भौतिकी की अवधारणाएँ भौतिक अंतर्ज्ञान पर आधारित है।

    B)
    Physics is not part of science. / भौतिकी विज्ञान का हिस्सा नहीं है।

    C)
    Physics is not reducible to mathematics. / भौतिकी को गणित में समाहित नहीं किया जा सकता है।

    D)
    Some physics concepts are based on mathematical logic. / भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ गणितीय तर्क पर आधारित हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) 
    Directions: Read the following excerpt and answer questions (22 - 26) asked at the end. The answers to questions should be based on the excerpt.
    The other challenge to the belief that science is primarily logical comes from its own practice. First of all, the success of science cannot be explained if we look at science primarily as something logical. Science creates its concepts in ways that draws upon different types of intuition.
    For example/ in physics some concept physically intuitive while some are mathematically intuitive.
    Science cannot be reduced to logic. Even mathematics couldn't be although there is much more in mathematics which is purely about logic. Descartes could not create physics that Newton did because he made one cardinal mistake: he thought that physics was reducible to mathematics and it was 'Part' of mathematics.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरान्त दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 22 से 26) के उत्तर दीजिए इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होना चाहिए।
    'विज्ञान मुख्यतः तर्कजन्य है।‘इस विश्वास को चुनौती विज्ञान के अनुशीलन से मिलती है। सर्वप्रथम विज्ञान की सफलता को केवल तर्क के आधार पर नहीं समझाया जा सकता। कई प्रकार के अन्तर्ज्ञानों से विज्ञान अपनी अवधारणाओं की रचना करता है। उदाहरण के लिए, भौतिकी की कुछ अवधारणाएँ भौतिक अन्तर्ज्ञान से आती हैं, जबकि कुछ गणितीय अन्तर्ज्ञान से आती हैं।
    विज्ञान को तर्क में नहीं समेटा जा सकता है  यहाँ तक कि गणित को भी नहीं, यघपि गणित में शुद्ध तर्क की मात्रा बहुत अधिक है। डेस्कार्टिस भौतिकी का सृजन नहीं कर सका जैसा कि न्यूटन ने किया, क्योंकि डेस्कार्टिस ने एक मौलिक गलती की : उसने सोचा कि भौतिकी को गणित में समाहित किया जा सकता है और भौतिकी गणित का एक हिस्सा है
    Which of the following inferences can be drawn from the above excerpt?
    उपर्युक्त लेखांश से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
     

    A)
    Both science and mathematics are reducible to logic. / विज्ञान और गणित दोनों को तर्क समाहित किया जा सकता है।

    B)
    Neither science nor mathematics is reducible to logic. / न तो विज्ञान और न गणित का तर्क में समाहित किया जा सकता है

    C)
    Science is reducible to logic but mathematics is not. / विज्ञान को तर्क में परिवर्तित कर सकते हैं, लेकिन गणित को नहीं।

    D)
    Mathematics is reducible to logic while physics is not. / गणित को तर्क में परिवर्तित किया जा सकता है, जबकि भोतिकी को नहीं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) Educational institutions have always been. The most important means of transferring the wealth of tradition and knowledge from one generation to the next. The role of such institutions has become even more important today, because the role of family imparting them have weakened, owing to the development of economy. This passage best supports the statement that – for transferring the wealth of tradition and knowledge from one generation to the next. परम्परा और ज्ञान की सम्पति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपने में शिक्षण संस्थान सदैव अत्यंत महत्त्वपूर्ण साधन रहे हैं। ऐसे संस्थानों का योगदान आज और भी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के विकास के कारण इसमें परिवारों के सुझावों का योगदान कमजोर हो गया है। परम्परा और ज्ञान की सम्पत्ति एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित होती है। यह गद्यांश कौन-से कथन का सबसे सही समर्थन करता है?

    A)
    There are means other than school. / पाठशाला के अतिरिक्त और भी साधन हैं।

    B)
    Several different sources must be tried. / कई भिन्न स्त्रोतों का प्रयोग करना चाहिए।

    C)
    Relevance of educational institutions has increased. / शिक्षण संस्थानों का औचित्य बढ़ गया है।

    D)
    Modem technology must be put to use. / नवीन तकनीक का निश्चित ही प्रयोग होना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) The only true education conies through the stimu-lation of a child's power by the demands of social situations in which he/she finds himself/herself. Through these demands, he/she is stimulated to act as a member of a unity, to emerge from his/her original narrowness of action and feeling, and to conceive himself/herself from the stand point of the welfare of the group to which he/she belong. The passage best supports the statement that real education. बालक अथवा बालिका की सही शिक्षा केवल उन सामाजिक परिस्थितियों की आवश्यकताओं के द्वारा प्रोत्साहित होती है, जिनमें वह अपने को पाता/पाती है। इन आवश्यकताओं के द्वारा वह एक समूह के सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होता/होती है और वह अपने क्रियाओं और अनुभूतियों की संकीर्णता से बाहर निकलता/निकलती है तथा अपने बारे में उस दृष्टिकोण से सोचता/सोचती है जिससे उस समूह का भला हो जिससे वह संबंध रखता/रखती है। यह गद्यांश किस कथन का सबसे अधिक समर्थन करता है, कि सही शिक्षाः

    A)
    will take place if the children imbibe action and feeling. / तभी होगी जब बच्चे क्रिया और अनुभूति को आत्मसात् करेंगे।

    B)
    will take place if the children are physically strong. / तभी होगी जब बच्चे शारीरिक रूप से शक्तिशाली होंगे।

    C)
    is not provided in our schools today. / हमारी पाठशालाओं में नहीं प्रदान की जाती है।

    D)
    comes through the interaction with social situations. / सामाजिक परिस्थितियों के साथ पारस्परिक व्यवहार के द्वारा आती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) A large number of exit polls predict that party A is heading for a landslide victory is the elections. Which of the following is true? बहुत से एक्जिट पोल पूर्वानुमान करते हैं कि दल A चुनाव में भारी बहुमत से जीत की ओर बढ़ रहा है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य हैं?

    A)
    If is sure that party A is much ahead of others. / यह निश्चित है कि दल A और दलों से बहुत आगे है।

    B)
    It is sure that party A will come to power with thumbing majority. / यह निश्चित है कि दल A न सत्ता में भारी बहुमत से आयेगा।

    C)
    It will definitely get absolute majority. / यह निश्चित ही पूर्ण बहुमत पायेगा।

    D)
    None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) Based on the number of the plane accidents in the recent past, someone makes the statement that air travel is riskier than train travel. In order to make his statement fully correct, he must — निकट अतीत में हुई विमान दुर्घटनाओं की संख्या के आधार पर कोई कहता है कि हवाईयात्रा रेलयात्रा से ज्यादा खतरनाक है। इस कथन को पूर्णतया सत्यापित करने के लिए -

    A)
    have the number of plane accidents that happened for the past several years. / उसके पास पिछले कई वर्षों से हुई विमान दुर्घटनाओं की संख्या होनी चाहिए।

    B)
    have the data about the number of flights and train operated over a reasonable period of time, along with the number of accidents of both these modes of transport. / उसके पास यथोचित समय के अंतराल में संचालित होने वाली रेलों और उड़ानों की संख्या के साथ दोनों ही यातायात माध्यमों में दुर्घटनाओं की संख्या के आँकड़े होने चाहिए

    C)
    have the number of plane accidents and train accidents over the last several years. / पिछले कई वर्षों की विमान और रेल दुर्घटनाओं की संख्या होनी चाहिए।

    D)
    Number of flights operated and the number of plane accidents for last several years. / उसके पास पिछले कई वर्षों से संचालित उड़ानों की संख्या और विमान दुर्घटनाओं की संख्या होनी चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) There were 28 days in February 2013. This means that- फरवरी 2013 में 28 दिन थे। इसका अर्थ यह है कि

    A)
    all the 7 days of a week occur 4 times each. / एक सप्ताह के सारे सात दिन चार बार आते हैं।

    B)
    some days of the week were more than 4 and some were less than 4. / सप्ताह के कुछ दिन 4 अधिक थे और कुछ 4 से कम।

    C)
    there were 5 Sundays. / उस सप्ताह में 5 रविवार थे।

    D)
    there were 3 Sundays. / उस सप्ताह में 3 रविवार थे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) Indian nationality is a condition for admission in a particular course that has a fixed number of seats. First class at the masters level is another require-ment for the admission. In order that one gets a seat. एक निर्धारित सीटों वाले विशेष पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भारतीय राष्ट्रीयता अनिवार्य है। स्नातकोत्तर (मास्टर्स) स्तर में प्रथम श्रेणी एक और आवश्यकता है। प्रवेश प्राप्त करने हेतु-

    A)
    Indian nationality is necessary, but not a sufficient condition. / भारतीय राष्ट्रीयता आवश्यक है, किन्तु पर्याप्त नहीं है।

    B)
    Indian nationality is the sufficient condition. / भारतीय राष्ट्रीयता पर्याप्त है।

    C)
    Indian nationality is the necessary and first class is sufficient condition. / भारतीय राष्ट्रीयता आवश्यक है और प्रथम श्रेणी पर्याप्त है।

    D)
    First class degree is the necessary and sufficient condition. / प्रथम श्रेणी की उपाधि आवश्यक एवं पर्याप्त है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) . To forgive a person for his/her mistakes is often considered to be a sign of weakness; in reality, it is a sign of strength. It is easy to allow oneself to be carried away by resentment and hate into an act of vengeance; but it takes a strong character to restrain those natural passions. The man who for-gives an injury proves himself to be the superior of the man who wronged himself and puts the wrong-doer to shame. The passage best supports the statement that: एक व्यक्ति की गलतियों को क्षमा करना अकसर उसकी कमजोरी का लक्षण समझा जाता है; असल में वह शक्ति का लक्षण है। द्वेष और घृणा के आवेश में आने से अपने आपको बदले की भावना में बहाना आसान है, लेकिन इन प्राकृतिक मनोभावों को रोकने के लिए एक सषक्त व्यक्तित्व लगता है। वह व्यक्ति जो एक क्षति को क्षमा करता है, वह यह साबित करता है कि वह स्वयं के साथ गलत करने वाले मनुष्य की अपेक्षा श्रेष्ठ है और गलती करने वाले को लज्जित कर देता है। उपर्युक्त्त गद्यांश कौन-से कथन का सर्वाधिक समर्थन करता है?

    A)
    The sufferer alone knows the intensity of his sufferings. / अपनी पीड़ा की गहराई को केवल पीड़ित व्यक्ति ही जानता है।

    B)
    People tend to forgive the things happened in the past. / लोगों में अतीत में हुई चीजों को क्षमा करने की प्रवृत्ति रहती है।

    C)
    Mercy is the noblest form of revenge. / दया ही बदले का श्रेष्ठ तरीका है।

    D)
    Natural passions are difficult to suppress. / प्राकृतिक मनोभावों को दबाना कठिन होता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) There is a shift in our economy from a manufacturing a service orientation. The increase in service sector will require the managers to work more with people rather than with objects and things from the assembly line. Hence, हमारी अर्थव्यवस्था उत्पादन से हस्तांतरित होकर सेवा अनुकूलित हो गयी है। सेवा क्षेत्र में वृद्धि होने से प्रंबधक को समानुक्रम (असेम्बली लाइन) में वस्तुओं और सामान की अपेक्षा व्यक्तियों के साथ कार्य करने की आवश्यकता होगी। अतः

    A)
    managers should have a balanced mind. / प्रबंधक की मनोस्थिति संतुलित होनी चाहिए।

    B)
    interpersonal skills will become more important in the future work place. / भविष्य में पारस्परिक व्यवहार का गुण (इंटरपर्सनल स्किल) कार्य क्षेत्र में अधिक महत्त्वपूर्ण हो जायेगा।

    C)
    assembly line will exist in service organizations. / समानुक्रम सेवा क्षेत्र के संगठन में उपलब्ध रहेगा।

    D)
    manufacturing organizations ignore importance of people. / उत्पादन संस्थाएँ मनुष्यों की महत्ता की उपेक्षा करती हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) Though the waste of time or expenditure on fash-ions is very large, yet fashions have come to stay. They will not go, whatever happens. However, what is now required is that-strong efforts should be made to displace the excessive craze for fash-ion from the minds of these youngsters. This pas-sage best supports the statement that: यद्यपि फैशन पर बहुत अधिक व्यय और समय व्यर्थ होता है, फिर भी फैशन स्थापित हो गया है। कुछ भी होगा यह अब नहीं जायेगा। तथापि क्या करना है, वह यह है कि युवाओं के मस्तिष्क से फैशन के अत्यधिक जुनून को निकालने के लिए दृढ़ प्रयास करना चाहिए उपर्युक्त गद्यांश कौन-से कथन का सर्वाधिक समर्थन करता है ?

    A)
    Fashion is the need of the day. / फैशन आज की आवश्यकता है।

    B)
    The excessive craze for fashion is detrimental to one's Personality. / फैशन का अत्यधिक जुनून किसी के व्यक्तित्व के लिए हानिकारक है।

    C)
    Work and other activities should be valued more than the outward appearance. / बाहरी दिखावे की अपेक्षा कार्य और अन्य क्रियाकलाप की कद्र ज्यादा होनी चाहिए।

    D)
    The hoard for fashion should be done away with so as not to let down the constructive development./ फैशन के संचय को समाप्त कर देना चाहिए, जिससे कि रचनात्मक विकास बाधित न हो।

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) Satisfaction with co-workers, promotion opportu-nities, the nature of work and pay go with high performance among those with strong growth needs. Among those with weak growth needs, no such relationship is present and in fact, satisfac-tion with promotion opportunities goes with low performance. This passage best supports the state-ment that: दृढ़ विकास की आवश्यकताओं वाले लोगों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सहकर्मियों के प्रति संतोष, पदोन्नति के अवसर, कार्य का स्वरूप और वेतन पाया जाता है। कमजोर विकास की आवश्यकता वाले लोगों में ऐसा कोई सम्बन्ध नहीं होता, और दरअसल, पदोन्नति के अवसर के साथ संतोष खराब प्रदर्शन के साथ पाया जाता है - उपर्युक्त गद्यांश इस कथन को सर्वाधिक समर्थित करता है?

    A)
    satisfaction is an inevitable organizational variable. / संतोष एक अपरिहार्य संगठनात्मक राशि है।

    B)
    job satisfaction and performance are directly and closely related. / कार्य के प्रति संतोष और प्रदर्शन सीधे और करीबी रूप से सम्बन्धित हैं।

    C)
    relationship between job satisfaction and performance is moderated by growth need. / कार्य के प्रति संतोष और समर्थन के बीच का सम्बन्ध विकास की आवश्यकता द्वारा नियंत्रित होता है।

    D)
    every organization has few employees having weak growth need. / हर संगठन के पास कुछ कर्मचारी कमजोर विकास की आवश्यकता वाले हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) Stacey, Caria, Julia and Rose want to take seats in a cinema. There is only 1 isle seat and the rest are in the same line next to it. If Rose wants to sit in the isle seat. Julia wants to sit next to Stacey and Caria doesn't want to sit next to Julia, how will they sit (starting at the isle)? स्टेसी, कार्ला, जूलिया और रोज सिनेमा हॉल में सीट चाहती हैं। वहाँ पर एक आईल (किनारे) की सीट है। शेष उसके बाद उसी पंक्ति में हैं। अगर रोज आईल की सीट पर बैठना चाहती है, जूलिया स्टेसी के पास बैठना चाहती है और कार्ला जूलिया के पास नहीं बैठना चाहती है, बताइये कि आईल (किनारे) से शुरू करके, ये सब कैसे बैठेंगी?

    A)
    Rose, Julia, Stacey, Caria / रोज, जूलिया, स्टेसी, कार्ला।

    B)
    Rose, Caria, Julia, Stacey / रोज, कार्ला, जूलिया, स्टेसी।

    C)
    Stacey/ Caria, Julia, Rose / स्टेसी, कार्ला, जूलिया, रोज।

    D)
    Rose, Stacey/ Julia, Caria / रोज, स्टेसी, जूलिया, कार्ला।

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) Michael, John, Tanya and Robert are putting together a band. They need a singer, a bass player, a drummer, and a guitarist. If Tanya can play the bass and sing. Michael can sing and drum, Robert can drum and play guitar and John can play guitar, which of the arrangements make sense? माइकल, जॉन, तान्या और राबर्ट एक बैंड साथ बनाना चाहते हैं। उन्हें एक गायक, एक बॉस बजाने वाला, एक ड्रम बजाने वाला, एक गिटार बजाने वाला चाहिए। अगर तान्या बॉस बजा सकती है और गा सकती है, माइकल ड्रम बजा सकता है और गा सकता है, राबर्ट ड्रम और गिटार बजा सकता है, और जॉन गिटार बजा सकता है बताइये इनमें से कौन-सा तालमेल सहीं होगा?

    A)
    Michael - drum, Tanya - bass, Robert - sings, John – guitar / माइकल - ड्रम, तान्या - बॉस, राबर्ट - गाना, जॉन – गिटार

    B)
    Michael - drum, Tanya - sings, Robert - bass, John – guitar / माइकल - ड्रम, तान्या - गाना, राबर्ट - बॉस, जॉन - गिटार।

    C)
    Michael - sing, Tanya - bass, Robert - guitar, John – drum / माइकल - गाना, तान्या - बॉस, राबर्ट - गिटार, जॉन - ड्रम।

    D)
    Michael - sing, Tanya - bass, Robert - drum, John - guitar. / माइकल - गाना, तान्या - बॉस, राबर्ट - ड्रम, जॉन - गिटार।

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) I have a tiger, a lion, a bunny, a sheep, a carrot, and a cabbage. The bunny and the sheep will eat the cabbage or the carrot, the lion and the tiger will eat the bunny or the sheep and the lion will fight the tiger. If I have cages that can fit 2 animals or 2 vegetables each, what is the minimum num-ber of cages I need to fit all of them without any fighting or eating going on? मेरे पास एक बाघ, एक शेर, एक खरगोश, एक भेड़, एक गाजर और एक बन्दगोभी है। खरगोश और भेड़ बन्दगोभी या गाजर खायेंगे शेर और बाघ खरगोश या भेड़ खायेंगे और शेर, बाघ से लड़ाई करेगा। अगर मेरे पास पिंजरे हैं, जिसमें दो पशु अथवा दो सब्जी रख सकता हूँ, तो बिना आपस में लड़े अथवा खाये मुझे कम से कम कितने पिंजरों की आवश्यकता है?

    A)
    3 : lion and tiger, sheep and cabbage, bunny and carrot /3: शेर और बाघ, भेड़ और बन्दगोभी, खरगोश और गाजर

    B)
    4: lion, tiger, sheep and bunny, cabbage and carrot /4: शेर, बाघ, भेड़ और खरगोश, बन्दगोभी और गाजर

    C)
    3 : lion and carrot, tiger and cabbage, sheep and bunny /3: शेर और गाजर, बाघ और बन्दगोभी, भेड़ और खरगोश

    D)
    3 : lion and tiger, sheep and bunny, cabbage and carrot /3: शेर और बाघ, भेड़ और खरगोश, बन्दगोभी और गाजर

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) A financial genius is someone who manages to earn more than his family can spend. Which of the following is closest in meaning to the above sentence? वित्तीय व्यवस्था में प्रवीण व्यक्ति वह होता है, जो अपने परिवार के व्यय से अधिक कमाने का प्रबंध करता है। निम्नलिखित में से कौनसा कथन उपर्युक्त वाक्य से सबसे अधिक मिलता-जुलता है?

    A)
    People tend to spend more than they can afford to. / व्यक्ति अपनी सामर्थ्य से अधिक व्यय करने की चेष्टा करते हैं।

    B)
    One should earn as much as one needs to spend. / मनुष्य को उतना ही कमाना चाहिए, जितना व्यय के लिए जरूरी

    C)
    A financial genius is one who can manage his own personal finance well. / वित्तीय व्यवस्था में प्रवीण वह है, जो अपना व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन अच्छी तरह से करता है।

    D)
    A financial genius is one who can save a little of his earnings. / वित्तीय व्यवस्था में प्रवीण व्यक्ति वह है, जो अपनी कमाई से कुछ बचा सकता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: The management of a company has asked all the employees to disclose their annual income and the total assets. 'But the employees' union decided to strongly reject the demand.
    Assumption I: The employees have no illegal income.
    Assumption II: The union wants the top management brass to declare their assets first and set an example.
    कथन: एक कम्पनी के प्रबंधन ने अपनी सभी कर्मचारियों से अपनी वार्षिक आय और परिसम्पत्तियों को घोषित करने को कहा। परन्तु कर्मचारी संगठन ने इस माँग को कड़ाई से ठुकराने का निश्चय किया।
    पूर्वधारणा I: कर्मचारियों के पास कोई अवैध आय नहीं है।
    पूर्वधारणा II: संगठन चाहता है कि सर्वोच्च प्रबंधन अधिकारी पहले अपनी परिसम्पत्ति की घोषणा करके उदाहरण प्रस्तुत करे ।
     

    A)
    Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B)
    Only assumption II is correct. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C)
    Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं ।

    D)
    Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: The medical department has asked people to use only boiled water in an attempt to prevent the spread of cholera in a town.
    Assumption I: There is a doubt about the quality of water being supplied in the town.
    Assumption   II: There is some report of cholera in town.
    कथन: हैजा के शहर में फैलने से रोकने का प्रयत्न करने के लिए चिकित्सा विभाग ने लोगों से केवल उबला पानी प्रयोग करने को कहा।
    पूर्वधारणा I: शहर में प्रदान किये गये पानी की गुणवत्ता पर संदेह है।
    पूर्वधारणा II: शहर में, हैजा होने की कुछ सूचना मिली है।
     

    A)
    Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B)
    Only assumption II is correct. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C)
    Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं।

    D)
    Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) 
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Many bookshops are being closed down as their sales are going down and the shop rents are increasing.
    Assumption   I : Reading habit of people is coming down.
    Assumption   II : The bookshops net profit is decreasing.
    कथन: बहुत-सी किताबों की दुकानें बंद होती जा रही हैं, क्योंकि उनकी बिक्री कम होती जा रही है और दुकानों का किराया बढ़ रहा है।
    पूर्वधारणा I: लोगों में पढ़ने की आदत कम हो रही है।
    पूर्वधारणा II: किताबों की दुकानों का शुद्ध लाभ कम हो रहा है।
     

    A)
    Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B)
    Only assumption II is cfca-rect. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C)
    Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं।

    D)
    Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Food shortage is going to be a serious issue because of production shortage due to climate change and population increase all over the world.
    Assumption I: Food prices are likely to increase.
    Assumption II: Climate change is a serious issue.
    कथन: पूरे विश्व में मौसम में परिवर्तन से उत्पादन में कमी और जनसंख्या में वृद्धि के कारण खाद्यान्न की कमी एक गंभीर मुद्दा बनने वाली है।
    पूर्वधारणा I: खाद्यान्न की कीमतों में बढ़ोत्तरी संभव है। पूर्वधारणा II: मौसम में परिवर्तन एक गंभीर मुद्दा है।
     

    A)
    Only assumption I is correct. / केवल पूर्वधारणा I सही है।

    B)
    Only assumption II is correct. / केवल पूर्वधारणा II सही है।

    C)
    Both the assumptions are correct. / दोनों पूर्वधारणाएँ सही हैं।

    D)
    Neither assumption I nor assumption II is correct. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II सही है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Should there be an urgent need to have judicial and police reforms?
    Argument     I : Yes, this will bring speedy justice, which will have a big impact in the society.
    Argument     II: No, there are other issues which have higher priorities.
    कथन: क्या न्यायपालिका और पुलिस में त्वरित सुधार करने चाहिए?
    तर्क I: हाँ, इससे जल्दी न्याय मिलेगा और समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
    तर्क II: नहीं, और भी मुद्दे हैं, जिनको उच्च प्राथमिकता देनी है।
     

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) .
    Directions: In each of the Question 41-56 below is given a statement followed by two assumptions/arguments numbered I and II. Consier the statement and decide which of the given assumptions is implicit Please selet your answer, considering one of the following:
    निर्देश: प्रश्न संख्या 41 से 56 तक, प्रत्येक प्रश्न के पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ/ तर्क क्र. I और II दी गई हैं। आपको दिये गये कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। निम्नलिखित विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनियेः
    Statement: Should school education be subsidized for everyone?
    Argument I: Yes, it will help a large number of people since a major fraction of our population is middle class or below.
    Argument  II : No, it is a huge burden for cash-strapped exchequer.
    कथन: क्या विद्यालय में शिक्षा के लिए सबको आर्थिक सहायता देनी चाहिए?
    तर्क I: इससे बड़ी संख्या में लोगों को सहायता मिलेगी, क्योंकि जनसंख्या का बड़ा हिस्सा मध्यम और निचले वर्ग से आता है।
    तर्क II: नहीं, इससे नकद से निर्बद्ध राजकोष पर बड़ा बोझ पड़ेगा।
     

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    Statement: Should we give equal importance to all sport items?
    Argument I : Yes, we should not show bias to a particular sport item-
    Argument II : No, we should choose a few and concentrate only on them so that we can excel in them.
    कथनः क्या हमको सभी खेलों को समान रूप ये महत्त्व देना चाहिए?
    तर्क I: हाँ, हमको कुछ खास खेल का पक्षपात नहीं करना चाहिए।
    तर्क II: नहीं, हमको कुछ खेलों को चुनना चाहिए और केवल उनके ऊपर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, ताकि उनमें उत्कृष्टता पा सकें।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither a'rgument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    Statement: Should cell phones be banned in colleges to tackle the problems of misuse by students?
    Argument  I : Yes, banning will reduce the misuse.
    Argument II : No, it will have only a very limited impact.
    कथन : क्या महाविद्यालयों में सेलफोन को प्रतिबंधित कर देना चाहिए, जिससे उसके दुरुपयोग से बचा जा सके।
    तर्क I: हाँ, प्रतिबंध से दुरुपयोग कम होगा।
    तर्क II: नहीं, इसका बहुत सीमित प्रभाव पड़ेगा।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    Statement: Should the Government allow foreign companies to invest in power projects in India?
    Argument I: it will definitely address the acute power problem incur country.
    Argument II: No, it is surrendering to foreign interests.
    कथन: क्या सरकार को विदेशी कम्पनियों को भारत को ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की अनुमति देनी चाहिए?
    तर्क I: हाँ, इससे अपने देश में ऊर्जा की अत्यधिक कमी की समस्या पर निश्चित ही प्रभाव पड़ेगा।
    तर्क II: नहीं, यह विदेशी हितों के समक्ष आत्मसमर्पण करना है।

    A)
    Argument I is strong. / तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / तर्क I और II दोनों प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither argument I nor II is strong. / न तो तर्क I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    Statement: Should the railways immediately stop issuing free passes to all its employees?
    Argument I: No, The employees have the right to travel free.
    Argument II: Yes, This will help railways to provide better facility.
    कथन : रेलवे को अपने सभी कर्मचारियों को मुफ्त पास देना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए।
    तक I: नहीं, कर्मचारियों को मुफ्त यात्रा करने का अधिकार है।
    तर्क II: हाँ, इससे रेलवे को बेहतर सुविधाएँ देने में मदद मिलेगी।

    A)
    Only argument I is strong. / केवल तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Argument II is strong. / केवल तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Both argument I and II are strong. / I अथवा II में से एक ही प्रभावशाली है।

    D)
    Neither argument I nor II is strong. / न तो I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    Statement: It is desirable to put the child in school at the age of 5 or so.
    Assumption I: At that age child reaches appropriate level of development and is ready to learn.
    Assumption II: The schools do not admit children after six years of age.
    कथन: बच्चे की उम्र 5 वर्ष के लगभग होने पर उसको विद्यालय में प्रवेश करा देना चाहिए।
    पूर्वधारणा I: इस उम्र के होने पर बच्चे का उचित विकास होता है और वे सीखने को तैयार होते हैं।
    पूर्वधारणा II: विद्यालय 6 वर्ष से बड़े बच्चों को दाखिला नहीं देते।

    A)
    Only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।

    B)
    Only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

    C)
    Either I or It is implicit. / I अथवा II में से एक ही अन्तर्निहित है।

    D)
    Neither I nor II is implicit. / न तो I और न ही II अन्तर्निहित है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    Statement: Double your money in five months-An advertisement.
    Assumption I: The assurance is not genuine.
    Assumption  II: People want their money to grow.
    कथन: पाँच महीनों में अपना धन दुगुना कीजिए - एक विज्ञापन।
    पूर्वधारणा I: आश्वासन असली नहीं है।
    पूर्वधारणा II: लोग अपने धन में वृद्धि चाहते हैं।

    A)
    Only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।

    B)
    Only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

    C)
    Either I or u is implicit. / I अथवा II में से एक ही अन्तर्निहित है।

    D)
    Neither I nor II is implicit. / न तो I और न ही II अन्तर्निहित है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    Statement : The Chairman arid Secretary of the housing society have requested society members to use water economically to help society save on water tax.
    Assumption I: Majority of members of the society are likely to follow the request.
    Assumption II: It is desirable to reduce expenditure wherever possible.
    कथन: आवास समिति के अध्यक्ष और सचिव ने अपने सदस्यों से निवेदन किया कि जल का किफायत से उपयोग करें, जिससे समिति जल कर में बचत कर सके।
    पूर्वधारणा I: समिति के अधिकांश सदस्य निवेदन पर अमल करेंगे।
    पूर्वधारणा II: जहाँ भी सम्भव हो, खर्चे को कम करना वांछित है।

    A)
    Only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है।

    B)
    Only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है।

    C)
    Either I or II is implicit. / I अथवा II में से एक ही अन्तर्निहित है।

    D)
    Neither I nor II is implicit. / न तो I और न ही II अन्तर्निहित है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) 
    Statement: Should education be made compulsory for all children till the age of 14?
    Argument I : Yes. This will help eradicate the system of forced employment of children.
    Argument II : Yes. This would increase the standard of living.
    कथन: क्या 14 वर्ष की उम्र वाले सभी बच्चों के लिए शिक्षा को अनिवार्य कर देना चाहिए।
    तर्क I: हाँ, इससे जबरन मजदूरी कराने वाले तंत्र के उन्मूलन में सहायता मिलेगी।
    तर्क II: हाँ, इससे रहन-सहन का स्तर बढ़ेगा।

    A)
    Only argument I is strong. / केवल तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Only argument II is strong. / केवल तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Either I or II is strong. / I अथवा II में से एक ही प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither I nor II is strong. / न तो I और न ही II प्रभावशाली है ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) 
    Statement: Should number of holidays of government employees be reduced?
    Argument I: Yes. Our government employees are having maximum number of holidays among the other countries of the world.
    Argument II: Yes. It will lead to increased productivity of government offices.
    कथनः क्या सरकारी कर्मचारियों की अवकाशों की संख्या को कम कर देना चाहिए?
    तर्क I: हाँ, विश्व के सब देशों की अपेक्षा हमारे सरकारी कर्मचारियों को सबसे अधिक अवकाश मिलता है।
    तर्क II: हाँ, इससे सरकारी कार्यालयों की उत्पादकता बढे़गी।

    A)
    Only argument I is strong. / केवल तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Only argument II is strong. / केवल तर्क II प्रभावशाली है।

    C)
    Either I or II is strong. / I अथवा II में से एक ही प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither I nor II is strong. / न तो I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) 
    Statement: Should be Government stop spending huge amounts of money on international sports?
    Argument I: Yes. This money can be utilized for poor.
    Argument II: No. Sports persons will be frustrated and will not get international exposure.
    कथन: क्या सरकार को अन्तर्राष्ट्रीय खेलों पर भारी व्यय को बन्द कर देना चाहिए?
    तर्क I: हाँ, इस धन का उपयोग निर्धनों के लिए किया जा सकता है।
    तर्क II: नहीं, खिलाड़ी निराश हो जायेंगे और उनको अन्तर्राष्ट्रीय प्रभावन (एक्सपोजन) नहीं मिलेगा।

    A)
    Only argument I is strong. / केवल तर्क I प्रभावशाली है।

    B)
    Only argument II is strong. / केवल तर्क II प्रभावशाली है

    C)
    Either I or II is strong. / I अथवा II में से एक ही प्रभावशाली हैं।

    D)
    Neither I nor II is strong. / न तो I और न ही II प्रभावशाली है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) Your friend informs you about harassment at her work place. You will आपकी मित्र अपने कार्यस्थल पर उत्पीड़ित होने की जानकारी आपको देती है, उस स्थिति में आप क्या करेंगे?

    A)
    tell her to forget it. / कहेंगे कि इसे भूल जाये।

    B)
    tell her that it is her own mistake and she should try to get along. / कहेंगे कि यह आपकी स्वयं की गलती है, अतः उस व्यक्ति से सुलह करने का प्रयास करें।

    C)
    tell her to complain to the appropriate authority. / कहेंगे कि उपयुक्त अधिकारी से शिकायत करें।

    D)
    informally talk to the person -who is harassing hpr and ask that thp harassmpnt hp stnnnpd. / जो व्यक्ति परेशान कर रहा है, उससे आप अनौपचारिक रूप से बात करके उत्पीड़न रोकने को कहेंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) You are the health officer of an organization and have received complaints about stray animals caus-ing nuisance. What action do you take? आप एक सगठन के स्वास्थ्य अधिकारी और आवारा जानवरा के उपद्रव करने के बारे में आपको शिकायतें मिली हैं। आप क्या कार्यवाही करेंगे?

    A)
    Beat the animals till they run away. / जानवरों को मार-मार कर भगा देंगे।

    B)
    Try to remove the animals to a place from where they cannot return to your campus. / जानवरों को इतनी दूर ले जाकर छोड़ेंगे कि वे अपने परिसर में न लौट पाएँ।

    C)
    Explain to the complaining parties that you will find a humane solution to the problem that does not involve removing the animals from their native territory. / आप शिकायतकर्ता को समझाएँगे कि इस समस्या के लिए एक मानवीय समाधान निकाला जायेगा, जिसमें पशुओं को उनके पैतृक क्षेत्र से हटाने की आवश्यकता नहीं होगी।

    D)
    Impose a fine on people who feed/help the stray animals. / जो लोग आवारा जानवरों को खाना देते हैं या मदद करते हैं, उन लोगों पर जुर्माना लगाएँगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) You have formed a selecting committee for hiring office assistants. To ensure uniform office assis-tants. To ensure uniform and fair evoluation, you instruct the committee members to give marks out of 10 to each candidate. Some committee mem-bers refuse to do so and say that they will only give "Yes" and "No" to each candidate. What will you do? आपने कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए एक चयन समिति का गठन किया है। मूल्यांकन में समरूपता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, आपने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक उम्मीदवार को 10 में से अंक दिये जाएँ । समिति के कुछ सदस्य ऐसा करने से मना करते हैं और वे कहते हैं कि प्रत्येक उम्मीदवार को केवल 'हाँ’ या 'नहीं’ में मूल्यांकन करेंगे। तब आप क्या करेंगे?

    A)
    You accept because you do not want to antagonize the committee members. / आप इसे स्वीकार कर लेंगे, क्योंकि आप समिति के सदस्यों को नाराज नहीं करना चाहते।

    B)
    You explain the process to the committee members and insist that they follow the procedure to ensure uniform and fair evaluation. / आप समिति के सदस्यों को प्रक्रिया समझाएँगे और जोर देकर कहेंगे कि मूल्यांकन में निष्पक्षता एवं समरूपता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें।

    C)
    You ask everybody to give only "Yes" or "No" and choose candidates by consensus. / आप सबको 'हाँ’ या ‘नहीं’में मूल्यांकन करने और सर्वसम्मति से उम्मीदवारों का चयन करने को कहेंगे।

    D)
    You change the constitution of the committee so that you have members who listen to you. / आप समिति के गठन में बदलाव लायेंगे और उन्हीं सदस्यों को रखेंगे, जो आपकी बात माने।

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) You receive a complaint form a subordinate that one of his colleagues is stealing stationery from the office stock. You will: आपको एक अधीनस्थ से शिकायत प्राप्त हुई है कि उसका एक सहयोगी कार्यालय स्टॉक से स्टेशनरी चुरा रहा है। आप-

    A)
    form a committee to look into the complaint and if true will take necessary action. / शिकायत पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन करेंगे और यदि शिकायत सही पाई गई, तो आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

    B)
    send a letter to the person against whom the complaint has been made, to stop stealing. / जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गयी है, उसको पत्र भेजकर चोरी न करने को कहेंगे।

    C)
    tell the complainant not to bother about such small issues. / शिकायतकर्ता को कहेंगे कि ऐसे छोटे मुद्दों के बारे में चिंता न करें।

    D)
    call an office meeting and without naming the person, give a general advise not to steal office property. / कार्यालय की एक बैठक बुलाएंगे और व्यक्ति का नाम लिए बिना, एक सलाह देंगे कि कार्यालय संपत्ति की चोरी न करें।

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) Someone has filed an RTI query and you think the information - if made public - will reflect badly on the performance of the office. What do you do? किसी ने एक आर.टी.आई. के तहत् जानकारी मांगी है और आपको लगता है कि यदि इस जानकारी को सार्वजनिक किया, तो आपके कार्यालय की छवि खराब होगी। आप क्या करेंगे?

    A)
    See if there is any way you can deny giving the information. / आप कोशिश करेंगे जानकारी न देनी पड़े।

    B)
    Give only partial information hiding details that reflect poorly on your office. / अपने कार्यालय पर खराब प्रतिबिंब करने वाली जानकरी को छुपाकर केवल आंशिक जानकारी देंगे।

    C)
    Try to informally contact the person and ask him to take back the query. / उस व्यक्ति से अनौपचारिक रूप से संपर्क करने की कोशिश करेंगे और आर.टी.आई. आवेदन वापस लेने के लिए कहेंगे।

    D)
    Promptly give the appropriate information sought in the RTI query. / आर.टी.आई. में माँगी गयी सभी जानकारी तुरंत देंगे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) In a circular clock, the number of the Hour and Minute Hand make a right angle during 24 hours is equal to: एक गोलाकार घड़ी में घंटे और मिनिट के काँटे चौबीस घंटों में कितनी बार एक-दूसरे से लम्ब्वत्  स्थिति में होते हैं?

    A)
    22

    B)
    48

    C)
    44

    D)
    24

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) Observe the pair of numbers to the left part of::which has certain relationship. Using the same relationship, what should be the missing numbers of the pair on the right side? ध्यान से : : के बायें तरफ के अंको के जोड़े को देखिये। इनमें एक विशेष संबंध है। इस संबंध का प्रयोग करते हुये, दाहिने हिस्से के जोड़े में से कौन-सा अंक लुप्त है? 121 : 6 :: 189 : ?

    A)
    12

    B)
    22

    C)
    15

    D)
    19

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) In the list of four items, three belong to a group and one does not. Which is the odd one? नीचे की सूची में चार वस्तुएँ हैं, जिनमें से 3 एक समूह की हैं और एक उनमें से नहीं है, कौन-सी अलग वस्तु है?

    A)
    Square / वर्ग (समकोण चतुर्भुज)

    B)
    Hexagon / षट्भुज

    C)
    Octagon / अष्टभुज

    D)
    Pentagon / पंजभुज

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) In the following series, which is the missing number? निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अंक लुप्त है? 3 ? 15 24

    A)
    4

    B)
    7

    C)
    8

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) A girl is facing North direction and rotates herself by 45°. The girl will now face: एक लड़की उत्तर की ओर मुख करके खड़ी है, वह अपने आपको \[45{}^\circ\] घुमाती है, अब उस लड़की का मुख किस तरफ होगा?

    A)
    North-West or North-East / उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व

    B)
    North-West / उत्तर-पश्चिम

    C)
    North-East / उत्तर-पूर्व

    D)
    South-East or South-West / दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) Find out the missing alphabet in the following series- निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर लुप्त है? A Z C ? E V

    A)
    Y

    B)
    D

    C)
    X

    D)
    B

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    How many triangles are there in the given figure?
    नीचे दी हुई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
     

    A)
    10

    B)
    12

    C)
    14

    D)
    16

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    The missing number in the figure shown below is:
    नीचे दिये चित्र में कौन-सा अंक लुप्त है?

    A)
    45

    B)
    54

    C)
    72

    D)
    90

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) In a coding system, APPLE is represented as ZKKOV. In such system, COW will be represented as. एक कोडिंग प्रणाली में APPLE को ZKKOV से जाना जाता है, तो ऐसी प्रणाली में COW कैसे जाना जायेगा?

    A)
    XLD

    B)
    XMD

    C)
    WLE

    D)
    WDL

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) If “JUICE” is coded as “19-41-17-5-9”, the “TOY” will be coded as अगर "“JUICE"’’ '19-41-17-5-9' के रूप में कोडेड है' तो “"TOY"” कैसे कोडेड होगा?

    A)
    39-29-49

    B)
    41-31-51

    C)
    13-23-3

    D)
    15-25-5

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) In the list of items, three belong to a group and one does not. Which is the odd one? नीचे दी हुई चार वस्तुओं की सूची में से तीन एक समूह की है, पर एक उस समूह की नहीं है। वह हैः

    A)
    Sea / समुद्र

    B)
    River / नदी

    C)
    Lake / झील

    D)
    Rain / वर्षा

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) Out of given choices, three are similar in a certain way and one is different. Find out the different one. नीचे दिये गये चार विकल्पों में से तीन एक प्रकार से समान है एवं एक भिन्न है, पता करिये कौन-सा भिन्न है?

    A)
    HGFED

    B)
    PONML

    C)
    NLKJI

    D)
    TSRQP

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) 
    What is the missing ratio in the following series?
    निम्नलिखित में से लुप्त अनुपात कौन-सा है?

    A)
    \[\frac{L}{14}\]

    B)
    \[\frac{I}{18}\]

    C)
    \[\frac{I}{20}\]

    D)
    \[\frac{L}{20}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) 
    Use some rule and then find out the right option for the blank cell (?)
    कुछ विशेष नियम का प्रयोग करके रिक्त स्थान का सही विकल्प बतायें।
     
     

    A)
    34

    B)
    31

    C)
    29

    D)
    28

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) Letters showing the names of some fruits have been rearranged. Identify the fruit which has the highest Vitamin C content. कुछ फलों के नाम के अक्षरों को नये क्रम में रखा गया है, पहचानिये कि वह कौन-सा फल है, जिसमें विटामिन C सबसे अधिक है?

    A)
    RNEGOA

    B)
    GAONM

    C)
    VAGAU

    D)
    PELAP

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) If PALE is coded as 7865 and EARTH as 58432, then ALERT is यदि PALE कोडेड है 7865 की तरह, EARTH कोडेड है 58432 की तरह, तब ALERT क्या है?

    A)
    84543

    B)
    86743

    C)
    86543

    D)
    86453

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) How many 8’s are there in the following sequence which are preceded by 6 and followed by 9? नीचे दी हुई श्रृंखला में कितने 8 अंक ऐसे हैं, जिनके तुरंत पहले 6 और तुरंत बाद में 9 हैं? 9 4 8 6 3 2 7 1 8 6 8 9 8 1 3 6 8 1 3 6 8  9 7  8 6 3 1 3 6 8 4 3 6 3 9

    A)
    2

    B)
    3

    C)
    4

    D)
    7

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) Letters are arranged in a particular order with some criterion. Find out the right one to fill-in the blank: नीचे के अक्षरों में किसी मापदण्ड के साथ एक विशेष प्रकार से क्रमबद्ध किया गया है। बताइये रिक्त स्थान पर क्या सही होगा? A, CD, GHI, _UVWXY

    A)
    LMNO

    B)
    NOPQ

    C)
    KLMN

    D)
    MNOP

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) 
    In a series given below there is a specific relation in the numbers:
    नीचे दी गई श्रेणी में, अंको  में एक विशिष्ट संबंध हैः
    48, 24, 72, 36, 108……
    Find out the corret answer from the given choices to fill-in the blank.
    दिय हुए विकल्पों में रिक्त स्थान में भरने के लिए कौन-सा सही उत्तर होगा?

    A)
    180

    B)
    144

    C)
    72

    D)
    54

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) If BHOPAL=CGPOBK, then GWALIOR=? यदि BHOPAL=CGPOBK, तो GWALIOR=?

    A)
    HVBKJNS

    B)
    HXBMJPS

    C)
    FVZKGNQ

    D)
    FXZMGPQ

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) In a class Anil ranks 7th from the top, Rohit is 7 ranks ahead of Sumit and 3 ranks behind Anil. Vijay, who is 4th from the bottom is 32 ranks be-hind Sumit. How many students are there in the class? एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है, रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से चौथे स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

    A)
    39

    B)
    49

    C)
    52

    D)
    62

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) 
    Directions: The data on family sizes in a town is given below. Based on the figure, answer questions (83-85) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये दण्डचित्र में एक शहर की जनसंख्या का परिवार के सदस्यों के आधार पर वितरण दर्शाया गया है। चित्र का अध्ययन करके अधोलिखित प्रश्नों 83 से 85 का उत्तर दीजिएः
    The average family size calculated from the given data is:
    परिवार में औसत सदस्यों की संख्या हैः

    A)
    2.4

    B)
    3.0

    C)
    3.4

    D)
    4

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) 
    Directions: The data on family sizes in a town is given below. Based on the figure, answer questions (83-85) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये दण्डचित्र में एक शहर की जनसंख्या का परिवार के सदस्यों के आधार पर वितरण दर्शाया गया है। चित्र का अध्ययन करके अधोलिखित प्रश्नों 83 से 85 का उत्तर दीजिएः
    The fraction of families with size less than the average family size is:
    औसत से कम सदस्यों वाले परिवारों का अंश क्या है?

    A)
    \[\frac{3}{5}\]

    B)
    \[\frac{8}{15}\]

    C)
    \[\frac{2}{5}\]

    D)
    \[\frac{1}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) 
    Directions: The data on family sizes in a town is given below. Based on the figure, answer questions (83-85) below:
    निर्देश: नीचे दिये गये दण्डचित्र में एक शहर की जनसंख्या का परिवार के सदस्यों के आधार पर वितरण दर्शाया गया है। चित्र का अध्ययन करके अधोलिखित प्रश्नों 83 से 85 का उत्तर दीजिएः
    The % of families with more than four family members:
    चार से ज्यादा सदस्यों वाले परिवारों का प्रतिशत क्या है?

    A)
    10%

    B)
    20%

    C)
    30%

    D)
    40%

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) 
    प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिएः
    “मनुष्य के लिए कविता इतनी प्रयोजनीय वस्तु है कि संसार की सभ्यअसभ्य सभी जातियों में, किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है। चाहे इतिहास न हो, विज्ञान न हो, दर्शन न हो, पर कविता का प्रचार अवश्य रहेगा। बात यह है कि मनुष्य अपने ही व्यापारों का ऐसा सघन और जटिल मण्डल बाँधता चला आ रहा है, जिसके भीतर बँधा-बँधा वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का सम्बन्ध भूला-सा रहता है। इस परिस्थिति में मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने का डर बराबर रहता है। इसी की अन्तः प्रकृति में मनुष्यता को समय - समय पर जगाते रहने के लिए कविता मनुष्य जाति के साथ चली आ रही है, और चलती चलेगी।”
    कविता मानव का पथ कब प्रशस्त करती है?

    A)
    जब वह सांसारिक बंधनों से मुक्त रहता है।

    B)
    जब वह अपने उद्देश्यों के प्रति सजग रहता है।

    C)
    जब वह अपनी मनुष्यता को खोने के डर से भयभीत रहता है।

    D)
    जब उसे अपने देश-दुनिया की खबर नहीं रहती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) 
    प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिएः
    “"मनुष्य के लिए कविता इतनी प्रयोजनीय वस्तु है कि संसार की सभ्यअसभ्य सभी जातियों में, किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है। चाहे इतिहास न हो, विज्ञान न हो, दर्शन न हो, पर कविता का प्रचार अवश्य रहेगा। बात यह है कि मनुष्य अपने ही व्यापारों का ऐसा सघन और जटिल मण्डल बाँधता चला आ रहा है, जिसके भीतर बँधा-बँधा वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का सम्बन्ध भूला-सा रहता है। इस परिस्थिति में मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने का डर बराबर रहता है। इसी की अन्तः प्रकृति में मनुष्यता को समय - समय पर जगाते रहने के लिए कविता मनुष्य जाति के साथ चली आ रही है, और चलती चलेगी।”
    ‘वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का संबंध भूला-सा रहता है।' वाक्य में ‘वह’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
     

    A)
    कविता के पाठक के लिए।

    B)
    लेखक के लिए।

    C)
    सम्पूर्ण मनुष्य जाति के लिए।

    D)
    अन्य किसी प्राणी के लिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) 
    प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिएः
    “"मनुष्य के लिए कविता इतनी प्रयोजनीय वस्तु है कि संसार की सभ्यअसभ्य सभी जातियों में, किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है। चाहे इतिहास न हो, विज्ञान न हो, दर्शन न हो, पर कविता का प्रचार अवश्य रहेगा। बात यह है कि मनुष्य अपने ही व्यापारों का ऐसा सघन और जटिल मण्डल बाँधता चला आ रहा है, जिसके भीतर बँधा-बँधा वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का सम्बन्ध भूला-सा रहता है। इस परिस्थिति में मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने का डर बराबर रहता है। इसी की अन्तः प्रकृति में मनुष्यता को समय - समय पर जगाते रहने के लिए कविता मनुष्य जाति के साथ चली आ रही है, और चलती चलेगी।”
    कविता में प्रयोजनीयता के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?
     

    A)
    वह सभी में किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है।

    B)
    उसका प्रचार हर काल में होता रहेगा।

    C)
    वह मनुष्य की अंतः प्रकृति में मनुष्यता को जगाते रहने का काम करती है।

    D)
    वह सभ्य-असभ्य सभी वर्गों से जुड़ी रहती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) 
    प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिएः
    “"मनुष्य के लिए कविता इतनी प्रयोजनीय वस्तु है कि संसार की सभ्यअसभ्य सभी जातियों में, किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है। चाहे इतिहास न हो, विज्ञान न हो, दर्शन न हो, पर कविता का प्रचार अवश्य रहेगा। बात यह है कि मनुष्य अपने ही व्यापारों का ऐसा सघन और जटिल मण्डल बाँधता चला आ रहा है, जिसके भीतर बँधा-बँधा वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का सम्बन्ध भूला-सा रहता है। इस परिस्थिति में मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने का डर बराबर रहता है। इसी की अन्तः प्रकृति में मनुष्यता को समय - समय पर जगाते रहने के लिए कविता मनुष्य जाति के साथ चली आ रही है, और चलती चलेगी।”
    इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
     

    A)
    मनुष्य के लिए कविता अत्यन्त प्रयोजनीय वस्तु है।

    B)
    कविता सामाजिक दायित्व की दिशा बताती है।

    C)
    कविता मनुष्य को ऐसा सघन और जटिल मण्डल बबाँधने का गुर सिखाती है कि वह मानवीय दायित्वों को भूल जाता है।

    D)
    कविता जीवन जीने की कला सिखाती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) 
    प्रश्न संख्या 86 से 90 के उत्तर निम्नलिखित अवतरण के आधार पर दीजिएः
    “"मनुष्य के लिए कविता इतनी प्रयोजनीय वस्तु है कि संसार की सभ्यअसभ्य सभी जातियों में, किसी-न-किसी रूप में पाई जाती है। चाहे इतिहास न हो, विज्ञान न हो, दर्शन न हो, पर कविता का प्रचार अवश्य रहेगा। बात यह है कि मनुष्य अपने ही व्यापारों का ऐसा सघन और जटिल मण्डल बाँधता चला आ रहा है, जिसके भीतर बँधा-बँधा वह शेष सृष्टि के साथ अपने हृदय का सम्बन्ध भूला-सा रहता है। इस परिस्थिति में मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने का डर बराबर रहता है। इसी की अन्तः प्रकृति में मनुष्यता को समय - समय पर जगाते रहने के लिए कविता मनुष्य जाति के साथ चली आ रही है, और चलती चलेगी।”
    मनुष्य को अपनी मनुष्यता खोने के भय से कविता किस प्रकार मुक्ति दिलायेगी?
     

    A)
    शेष सृष्टि से संबंध भुलाकर।

    B)
    मनुष्य को सांसारिक व्यापारों से जोड़कर।

    C)
    मनुष्य की अंतः प्रकृति में मनुष्यता जगाकर।

    D)
    काव्य-परंपरा का विस्तार करके।

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) 'लहर’ किस प्रकार की संज्ञा है?

    A)
    समूहवाचक

    B)
    जातिवाचक

    C)
    भाववाचक

    D)
    व्यक्तिवाचक

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) ’अनुभव’किसे कहते हैं?

    A)
    जिसे ह्नदय में भाव जागृत हो।

    B)
    जिसके प्रति स्थायी भाव उपजित हो।

    C)
    आश्रय की बाह्य शारीरिक चेष्टाओं को।

    D)
    चित्त में उठने वाले मनोविकारों को।

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) निम्नलिखित में से कौन-सा ’आज्ञार्थक वाक्य’ है?

    A)
    सुरेश को बलाना चाहिए।

    B)
    अभिषेक पुस्तकक लाओ।

    C)
    सुषमा को अभी पढ़ाना जरूरी है।

    D)
    तुम्हें बाजार जाना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) इनमें से कौन-सा वाक्य संदेहवाचक है?

    A)
    दयाशंकर शिवपुर में रहता है।

    B)
    राजेन्द्र आलमपुर में रहता है।

    C)
    शायद, सुरेन्द्र इगतपुरी में रहता है।

    D)
    क्या शंकर रामनगर में रहता है?

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) निम्नलिखित में से सही कथन क्या है?

    A)
    उल्लाला मात्रिक छंद है।

    B)
    उल्लाला वर्णिक छंद है।

    C)
    उल्लाला संगीतात्मक छंद है।

    D)
    उल्लाला कोई छंद नहीं है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) '‘सेवा सदन’' किसकी रचना है?

    A)
    जयशंकर प्रसाद

    B)
    जैनेन्द्र कुमार

    C)
    प्रेमचंद

    D)
    यशपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) ‘हरी घास पर क्षण भर’ किस कवि का काव्य संग्रह है?

    A)
    अज्ञेय

    B)
    मुक्तिबोध

    C)
    रामविलास शर्मा

    D)
    भारतभूषण अग्रवाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’किस कवि का काव्य संग्रह है?

    A)
    अज्ञेय

    B)
    मुक्तिबोध

    C)
    भारतभूषण अग्रवाल

    D)
    नेमिचंद जैन

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) ‘होरी’ किस उपन्यास का पात्र है?

    A)
    गबन

    B)
    कर्मभूमि

    C)
    रंगभूमि

    D)
    गोदान

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) खड़ीबोली को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

    A)
    कोसली

    B)
    कौरवी

    C)
    बैसवाड़ी

    D)
    छत्तीसगढ़ी

    View Answer play_arrow

Study Package

MPPSC Preliminary Solved Papers 2013 Shift-I
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner